दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में एक की मौत: दूसरा घायल जिला अस्पताल में भर्ती, दूध लेने जाते समय हुआ हादसा – Dungarpur Headlines Today News

दो बाइकों की टक्कर में एक की मौत, दूसरा घायल।
डूंगरपुर के दोवड़ा थाना क्षेत्र के हथाई गांव में 2 बाइक आमने-सामने टकरा गई। हादसे में एक बाइक सवार की मौत हो गई। जबकि दूसरा बाइक सवार घायल हो गया। पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं, मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया।
.
दोवडा थाने के हैड कॉन्स्टेबल नारायणलाल ने बताया की हथाई गांव निवासी अशोक पंचाल ने रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट में बताया की उसके पिता शंकरलाल पंचाल दूध लेने के लिए बाइक लेकर घर से निकले थे। इस दौरान गांव के पास सामने से आ रही तेज रफ़्तार बाइक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में शंकरलाल पंचाल की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, अन्य बाइक सवार घायल हो गया।
हादसे की सूचना पर 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और घायल को डूंगरपुर अस्पताल पहुंचाया। वहीं, शव को मॉर्च्युरी में शिफ्ट करवाया। दोवडा थाना पुलिस डूंगरपुर जिला अस्पताल पहुंची और मृतक का पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।