दो पक्ष आपस में झगड़ें, टिफिन व लाठियों से मारपीट: भागें बदमाश, खंगाले सीसीटवी फुटेज, बदमाशों की तलाश जारी – Barmer Headlines Today News
बाड़मेर शहर बीती रात सुभाष चौक पेट्रोल पंप के पास दो पक्षों के बीच झगड़ा हो गया। एक पक्ष दो-तीन युवकों के साथ मारपीट कर दी। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची।
.
तब असामाजिक तत्व मौके से भाग चुके थे। डीएसपी रमेश कुमार शर्मा, रीको, सदर थाना पुलिस और डीएसटी टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाले कर असामाजिक तत्वों की तलाश शुरू कर दी है।
वहीं पुलिस को पीड़ित की ओर से रिपोर्ट मिली है। लेकिन इनकों मारपीट करने वाले कौन थे इनको जानकारी नहीं है। कोतवाली थाने के बाहर भीड़ करने वाले दो-तीन युवकों को पकड़ कर थाने ले गई।
कोतवाली के बाहर भीड़ इकट्ठा होने पर पुलिस ने एक-दो युवकों को पकड़कर थाने ले गई। कुछ देर बाद छोड़ दिया।
पुलिस के अनुसार जोगेंद्र सिंह और उसके साथी शुक्रवार रात को सुभाष चौक पेट्रोल पंप के पास पेट्रोल भरवाने आए थे। वापस लौट रहे थे कि अचानक कुछ लोगों ने उसको रुकवा कर उनके साथ मारपीट शुरू कर दी है। जोंगेंद्र सिंह से टिफिन छिनकर लाठियों और टिफिन से मारपीट शुरू कर दी। ज्यादा भीड़ होता देखकर बदमाश वहां से भाग गए। युवकों ने पीछा किया। वहां से रेलवे स्टेशन के नए गेट पर पहुंचे। लेकिन बदमाश भागने में सफल हो गए। सूचना मिलने पर डीएसटी टीम, कोतवाली, सदर और रीको पुलिस मय जाब्ता मौके पहुंची। पुलिस ने भीड़ को हटाया। वहीं पीड़ित युवक को हॉस्पिटल लेकर गए। वहां पर इलाज करवाया। अलग-अलग टीमों ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
डीएसपी रमेश कुमार शर्मा के मुताबिक दो पक्षों के बीच झगड़ा हो गया। एक पक्ष के साथ मारपीट हुई है। मारपीट करने वाले कौन थे। यह पीड़ित युवकों को बता नहीं है। फिलहाल पेट्रोल पंप और उसके आसपास के इलाकों से सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे है। वहीं अलग-अलग टीमें बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। जोंगेंद्र सिंह की तरफ से रिपोर्ट मिली है।
पुलिस टीम पेट्रोल पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालते हुए।