दो नाबालिग हुईं लापता: परिजनों ने लगाया शादी का झांसा देकर भगा ले जाने का आरोप, मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस – Sirohi Headlines Today News
दो नाबालिग लड़कियों को शादी का झांसा देकर भगा ले जाने का मामला दर्ज।
जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्र से दो नाबालिग लड़कियों को शादी का झांसा देकर भगा ले जाने का मामला दर्ज हुआ है। कोतवाली पुलिस ने मां की रिपोर्ट पर तो बरलूट पुलिस ने पिता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया। पुलिस आरोपियों के साथ नाबालिगों की तलाश में जुटी ह
.
कोतवाली थाने में एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया कि उसकी 17 साल की नाबालिग बेटी दादी से मिलने दादी के घर गई हुई थी, शाम को 7:00 बजे दादी के घर के बाहर बैठी थी। इसी दौरान नाबालिग लापता हो गई। उसे हर जगह तलाश किया, लेकिन वह नहीं मिली। महिला ने आरोप लगाया कि उसके मकान के सामने रहने वाला एक युवक उसकी बेटी को आए दिन फोन करता था। उसे शक है कि वहीं उसकी बेटी को शादी का झांसा देकर भगा ले गया है।
उधर, बरलूट थाने में एक पिता ने रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया कि उसकी 14 साल की नाबालिग बेटी माता जी के वार्षिक मेले में गई हुई थी। जो शाम तक घर पर नहीं लौटी। जिसकी हर जगह तलाश की, लेकिन कहीं कोई पता नहीं चला। उसे शक है कि गांव का एक युवक नाबालिग को शादी का झांसा देकर भगा ले गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।