दो थानों की पुलिस ने गिरफ्तार किए चार ठग: फर्जी मैसेज के जरिए करते थे ठगी, लड़कियों के नाम से बनाई हुई थी फर्जी आईडी – Bharatpur Headlines Today News

सीकरी थाना पुलिस ने गिरफ्तार किये तीन साइबर ठग।

डीग जिले के दो अलग-अलग थानों ने साइबर ठगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 4 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से फर्जी ATM कार्ड, सिम कार्ड, मोबाइल जब्त किए गए हैं। आरोपी सोशल मीडिया पर लड़की के नाम से आईडी बनाकर लोगों से सेक्स टॉर्शन और फर्जी मोबा

.

कामां थाना पोली के ऑनलाइन साइबर ठगी की शिकायत पर साइबर ठगों की लोकेशन ट्रेस करती हुई हजारिवास इलाके में पहुंची। जहां तीन व्यक्ति नजर आए। उन्हें पुलिस ने पकड़कर उनका नाम पूछा तो, उन्होंने अपना नाम इरसाद, साहिद निवासी लुहेसर थाना कामां और सलीम निवासी हजारिवास थाना कामां होना बताया। तलाशी के दौरान आरोपियों से फर्जी सिम, फर्जी पहचान पत्र, मोबाइल बरामद किए गए। आरोपियों ने मोबाइल में फर्जी नाम से आईडी बनाई हुई थी। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह अनजान लोगों से बात करते हैं। रुपए डालने का फर्जी मैसेज डालकर उनसे पैसे वापस मांग कर ठगी करते हैं।

जुरहरा पुलिस ने एक साइबर ठग को गिरफ्तार कर एक नाबालिग को पकड़ा।

जुरहरा पुलिस ने एक साइबर ठग को गिरफ्तार कर एक नाबालिग को पकड़ा।

जुरहरा थाना अधिकारी योगेंद्र सिंह ने बताया कि, मुखबिर के जरिए सूचना थी कि भंडारा गांव के पास दो लड़के खड़े हैं। जो सेक्सटॉर्शन के जरिए ठगी करते हैं। पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और घेराबंदी दो युवकों को मौके से पकड़ लिया। जिसमें से एक युवक नाबालिग निकला। दोनों के कब्जे से तीन मोबाइल मिले। मोबाइल में अश्लील वीडियो अश्लील चैट, ब्लैक मेलिंग के मैसेज मिले।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment
Back to top button