देसी कट्टा 315 बोर व पांच जिंदा कारतूस जब्त: लूट की वारदात करने की फिराक में घूमते तीन आरोपी गिरफ्तार – Sawai Madhopur Headlines Today News
बौंली थाना पुलिस एक देसी कट्टा 315 बोर व पांच जिंदा कारतूस के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसी के साथ ही एक बाल अपचारी को निरूद्ध किया है। आरोपी लूट की वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे, लेकिन बौंली थाना पुलिस ने खारीला बांध के समीप तीनों
.
बौंली थाना DSP अंगद शर्मा ने बताया कि SP ममता गुप्ता के निर्देशन, ASP दिनेश यादव के सुपरविजन में व SHO अवतार सिंह के नेतृत्व में सब इंस्पेक्टर धर्मपाल की टीम ने बौंली के खारीला बांध पर नाकेबंदी करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी बबलू पुत्र आसाराम मीणा निवासी मैनपुरा,मनीष पुत्र बाबूलाल नायक निवासी मानटाउन व एक बाल अपचारी स्विफ्ट कार से जस्टाना रोड पर जा रहे थे। थाना पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की। आरोपियों के पास एक देसी कट्टा 315 बोर व पांच जिंदा कारतूस मिले।जिनका कोई संतोष पर जवाब आरोपी नहीं दे पाए।
दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर व बाल अपचारी को निरूद्ध कर बौली थाना लाया गया और उनके के पास से तीन मोबाइल, 2500 रुपए की नकदी व स्विफ्ट कार को भी जब्त किया गया। प्राथमिक पूछताछ के मुताबिक आरोपी बौंली थाना क्षेत्र में लूट की वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। जिनके खिलाफ विभिन्न थानो मे अपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। बहरहाल, बौंली थाना पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। वहीं आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। गठित टीम में कॉन्स्टेबल संदीप व ड्राइवर भगवान सिंह भी शामिल रहे। SHO अवतार सिंह ने बताया की क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पुलिस टीमें लगातार गश्त कर रही है। ऐसे में अपराधिक प्रवृत्ति से जुड़े हुए लोगों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।
फोटो/वीडियो-आशीष मित्तल।