देशभर में 72 स्थानों से 4.45 करोड़ ठगे: शेयर मार्केट में मुनाफे का झांसा दिया, नागौर पुलिस ने मुंबई से दबोचा – Nagaur Headlines Today News

शेयर मार्केट में ज्यादा मुनाफा दिलाने के नाम पर फ्रॉड करने वाले एक शातिर अपराधी को नागौर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कोतवाली पुलिस ने 87 लाख से अधिक की साइबर ठगी करने के प्रकरण में मुख्य आरोपी सूफियान इस्माइल शेख(21) को मुंबई से गिरफ्तार किया

.

कोतवाल मनीष देव ने बताया- आरोपी के खाते से जुड़े साइबर फ्रॉड के 72 प्रकरण पुलिस में दर्ज हैं। ये मामले दिल्ली, राजस्थान, केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, प. बंगाल, तेलंगाना, उत्तराखंड, चंडीगढ़ और गुजरात के विभिन्‍न पुलिस थानों में दर्ज हुए हैं। आरोपी को जेल भेज दिया गया है। आरोपी से जुड़े अन्य लोगों की तलाश जारी है।

जी 1- एसएसजीए एक्सचेंज एंड स्टडी क्लब के नाम से बनाया ग्रुप
कोतवाली थाने में शहर के खिलजियों की मस्जिद, बी रोड निवासी मुनव्वर तैली ने गत दिनों रिपोर्ट देकर बताया कि कुछ लोगों ने जी 1- एसएसजीए एक्सचेंज एंड स्टडी क्लब के नाम से एक समूह बना रखा है। इस समूह के व्यक्तियों ने अलग-अलग अकाउंट नंबर में कुल राशि 87.03 लाख रुपए जमा करवाकर उसके साथ ठगी की है। रिपोर्ट मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। साइबर टीम की मदद से पुलिस ने ठग सूफियान शेख को दबोच लिया।

72 स्थानों से कुल 4 करोड़ 45 लाख रुपए की ठगी
पुलिस ने जानकारी मिलने के अनुसार अब तक कुल 150 से अधिक बैंक खाते फ्रीज करवाए जा हैं। आरोपी के अंतरराज्यीय साइबर ठग गैंग से संबंध हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने पूरे भारत में 72 स्थानों से कुल 4 करोड़ 45 लाख रुपए की ठगी कर मात्र 30 दिन में पूरी राशि को दूसरे खातों में ट्रांसफर करवा दिया।

पूरे देश में ठग नेटवर्क से कनेक्शन
पुलिस का कहना है- आरोपी को पूरे देश के ठग नेटवर्क से कनेक्शन है। पुलिस छोटी-छोटी घटनाओं से लेकर हर बड़ी ठगी का कनेक्शन ढूंढना शुरू कर दिया है। इसके लिए पुलिस की साइबर टीम साइबर एक्सपर्ट्स की मदद भी ले रही है। बता दें कि नागौर की साइबर थाना पुलिस ने 2 दिन पहले दिल्ली व यूपी से आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। आरोपी अपना चालू खाता खुलवाकर साइबर अपराधियों को खाते उपलब्ध करवाता है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment
Back to top button