देवोलीना भट्टाचार्या का वड़ा पाव गर्ल पर तंज: बिग बॉस ओटीटी-3 में आ रहीं कंटेस्टेंट पर निशाना साधा, कहा- रास्ते में झगड़ा करने से शो मिलता है Headlines Today Headlines Today News

57 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

बिग बॉस ओटीटी 3 शुरू हो चुका है। शो के एक प्रोमो में शो की पहली कन्फर्म कंटेस्टेंट्स चंद्रिका दीक्षित के नाम से पर्दा हटाया गया था। चंद्रिका दीक्षित, वड़ा पाव गर्ल नाम से मशहूर हैं, जिनके झगड़ों के वीडियोज बीते कई दिनों से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। उनकी शो में एंट्री पर बिग बॉस 15 की कंटेस्टेंट देवोलीना भट्टाचार्या ने तंज कसा है।
देवोलीना भट्टाचार्या ने हाल ही में एक इंस्टाग्राम स्टोरी पोस्ट कर वड़ा पाव गर्ल पर निशाना साधा है। उन्होंने लिखा है, जो लोग मुझसे पूछ रहे थे कि बिग बॉस में आने के लिए क्या करना पड़ता है, कहां ऑडिशन देना पड़ता है। उनके लिए जवाब है कि हमारे टाइम में ऐसा नहीं था। वक्त बदल गया है, जज्बात बदल गया है।

आगे उन्होंने लिखा है, फिलहाल की कंडीशन को देखकर मैं कन्फर्म हूं, रास्ते पर लगातार एक महीने तक चिल्लाइए, झगड़ा कीजिए। 1-2 थप्पड़ जड़ देंगे तो पुलिस स्टेशन जाना पड़ेगा, जिससे आपकी पब्लिसिटी में चार चांद लग जाएंगे। उसके बाद खुद को वायरल कीजिए। बहुत सारे माध्यम मौजूद हैं। ब्लॉगर्स को बुला लीजिए, आपका वीडियो बनाने के लिए और ड्रामा कंपलसरी है। ये सब होने के बाद जब लोग आपको गाली देने लगेंगे, तो समझ जाना कि आपका बिग बॉस में सिलेक्शन हो गया है।
बताते चलें कि बिग बॉस ओटीटी-3, 21 जून से शुरू हो गया है। इसे जियो सिनेमा पर स्ट्रीम किया जा रहा है। प्रीमियर से पहले ही जियो सिनेमा के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से चंद्रिका दीक्षित उर्फ वड़ा पाव गर्ल की एंट्री का एक वीडियो शेयर किया गया है। प्रोमो में चंद्रिका अपने ऊपर लगे इल्जामों पर सफाई देती नजर आ रही हैं।
ये कंटेस्टेंट्स भी हैं शो का हिस्सा
चंद्रिका दीक्षित के अलावा शो में इन्फ्लूएंसर अरमान मलिक अपनी दोनों पत्नियों पायल मलिक और कृतिका मलिक के साथ एंट्री लेने वाले हैं। इनके अलावा एक्ट्रेस सना मकबूल, सना सुल्ताना, एक्टर साई केतन राव, मैक्सटर्न, लव कटारिया, नीरज गोयथ, पोलोमी दास, शिवानी कुमारी, दीपक चौरसिया, मनीषा खातवानी और विशाल पांडे भी शो का हिस्सा हैं।