दुर्गापुरा में हादसा टला: रघु विहार धधका; 3 मंजिला मकान को बना रखा था कलर पेंट का गोदाम – Jaipur Headlines Today News

500 परिवार रहे दशहत में, घरों से बाहर निकले

दुर्गापुरा स्थित रघु विहार के तीन मंजिला मकान में बुधवार सुबह 10 बजे आग लग गई। दूसरी मंजिल पर शार्ट-सर्किट से लगी आग कुछ ही पल में फैल गई। सूचना पर फायरब्रिगेड पहुंची तो पता चला कि बैसमेंट सहित पूरे मकान में कलर-पेंट का गाेदाम है।

.

फायरकर्मियों और पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए आसपास के मकान को खाली करवा लिया। साथ ही दो तरफ से आग को काबू करना शुरू किया। इस बीच कुछ दमकल कर्मी पहली मंजिल पर पहुंचे और वहां रखे 6 सिलेंडर और थिनर के डिब्बों को नीचे लेकर आए।

यह मकान पिनाकल इंटरप्राइजेज फर्म के मालिक महेश माहेश्वरी का है। पिछले 12 साल से मकान के बेसमेंट, ग्राउंड फ्लाेर, प्रथम मंजिल पर स्प्रे पेंट व पेंट से संबंधित वस्तुओं काे भर रखा था। दूसरी व तीसरी मंजिल में परिवार रहता है। सुविधा के लिए मकान के जीराे पॉइंट पर लिफ्ट भी है।

आग दूसरी मंजिल से शुरू होकर बेसमेंट तक फैल गई। पीछे व बगल के मकान भी आग की चपेट में आ गए। व्यवसायी के परिवार के लाेग और मजदूर बाहर आ गए। कॉलोनी में रह रहे 500 से अधिक परिवार 6 घंटे तक दहशत में रहे। सूचना पर शिप्रापथ थाना पुलिस और मानसराेवर-22 गोदाम फायर स्टेशन से 10 दमकलें पहुंची, जिन्होंने 30 फेरे लगाकर 6 घंटे में आग पर काबू पाया।

फायरकर्मियों ने 6 सिलेंडर निकाले, थिनर के डिब्बे फटे
मानसराेवर फायर स्टेशन के चीफ फायर ऑफिसर देवांग यादव ने बताया कि मकान में पहली मंजिल पर बड़ी मात्रा में ज्वलनशील पदार्थ स्प्रे पेंट व थिनर के डिब्बे रखे थे। आग से पेंट के डिब्बे फटने लगे। मकान के अंदर एलपीजी के छह सिलेंडर रखे थे, जिन्हें फायर कर्मियों ने बाहर निकाला।

आग पड़ोस में रहने वाले डीपीआर के अधिकारी रजनीश शर्मा के घर तक पहुंची। इसमें भी आग से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। इसको लेकर रजनीश शर्मा की पत्नी शालनी शर्मा ने शिप्रापथ थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। रिपोर्ट में बताया कि आग इतनी भंयकर थी कि मेरे प्लाॅट 48ए में भी फैल गई, जिससे एसी, पंखा, दरवाजा, खिड़की, सहित सारा सामान जल गया।

शिकायत के बावजूद ग्रेटर निगम ने कार्रवाई नहीं की
रहवासियों का कहना है कि विकास समिति ने कई बार नगर निगम ग्रेटर काे शिकायत की पर कार्रवाई नहीं हुई। काॅलाेनी में लगातार लोडिंग वाहनों के आने के कारण लाेगाें काे परेशानी हाेती है। नियमानुसार कॉलोनी में गोदाम बनाना गैर कानूनी है।

“घटना दुर्गापुरा स्थित रघु विहार कॉलोनी में प्लाॅट नंबर-57 में हुई। महेश ने पास का मकान भी खरीद रखा है। उसमें भी पेंट का सामान भरा था। घटना के बाद मकान मालिक माैके से गायब हाे गए। मकान में अग्नि निकास व आग बुझाने के यंत्र भी नहीं थे।”
-संजय शर्मा, एसीपी मानसरोवर

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment
Back to top button