दुबई में संजय दत्त के बेटे से मिले सलमान खान, 13 साल के शहरान की हाइट देख चौंके लोग – India TV Hindi
Headlines Today News,
सलमान खान कुछ इवेंट्स में शामिल होने के लिए इन दिनों दुबई में हैं। इस दौरान वो कराटे कॉम्बैट इवेंट में भी शामिल हुए। इस इंवेट से सलमान खान का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उनके साथ संजय दत्त के बेटे शहरान नजर आ रहे हैं। दोनों इस वीडियो में एक-दूसरे से बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं। अब जैसे ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया तो लोग संजू बाबा के बेटे को देख हैरान होते नजर आ रहे हैं। 13 साल के शहरान की हाइट देखकर फैंस चौंक रहे हैं।
शाहरान को देख चौंके फैंस
सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि सलमान खान ब्लैक सूट में काफी हैंडसम दिख रहे हैं। वहीं शाहरान इस दौरान ब्लैक टीशर्ट और पैंट में काफी क्यूट दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में शाहरान और भाईजान दोनों बात करते हुए हंसते नजर आ रहे हैं। वहीं इस दौरान अगर आप गौर से देखे तो शाहरान की हाइट काफी हद तक सलमान खान के बराबर ही दिख रही है। जबकि अभी वो केवल 13 साल के ही हैं। ऐसे में इतनी सी उम्र में उनकी इतनी लंबी हाइट लोगों को चौंका रही है। फैंस इस वीडियो में शहरान को देखकर ये कहते हुए नजर आ रहे हैं कि वो कितनी जल्दी बड़ा हो गया और उसमें पिता संजय दत्त की परछाई दिखाई देती है। एक यूजर ने इस वीडियो पर काॅमेंट करते हुए लिखा है कि- ‘संजू बाबा का बेटा काफी बड़ा हो गया है, माशाल्लाह!’, वहीं एक यूजर ने लिखा है कि- ‘संजू बाबा का बेटा बड़ा हो गया।’ वहीं कुछ लोग तो ये भी कहते हुए नजर आ रहे हैं कि शहरान भी पापा संजय दत्त की तरह ही फिल्मों में आएगा। तो कुछ लोग शहरान को लुक्स की भी जमकर तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं।
शाहरान के बारे में
गौरतलब है कि शहरान की मां मान्यता ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर खुलासा किया कि शहरान अल नासर की अंडर-14 टीम के लिए फुटबॉल खेल रहे हैं। बता दें कि शाहरान दत्त का जन्म 21 अक्टूबर 2010 को हुआ था। अब वह 13 साल के पूरे हो चुके हैं। बता दें कि संजय दत्त की पत्नी मान्यता दत्त ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था। शाहरान की एक बहन इकरा दत्त भी हैं। दोनों ही देखने में कुछ कुछ एक से लगते हैं। दोनों जब भी कही नजर आते हैं अपने लुक्स की वजह से छा जाते हैं।