दुनिया का सबसे शक्तिशाली बम कौन-सा है, जो एक साथ तबाह कर सकता है कई शहर? कहां है और किसने बनाया?
Headlines Today News,
अगर आपसे पूछा जाए कि दुनिया का सबसे शक्तिशाली बम कौन सा है? तो आपका जवाब परमाणु बम होगा. लेकिन एक बम ऐसा भी है, जो नागासाकी-हिरोशिमा पर गिराए गए परमाणु बमों से भी कई गुना ताकवतर है. अगर ये कहीं गिरा दिया जाए, तो एक साथ कई शहर तबाह हो जाएंगे. इंसान तो छोड़िए, मीलों तक कुछ भी नहीं बचेगा. कहते हैं कि इसमें सबसे शक्तिशाली बमों की तुलना में 10 गुना ज्यादा ताकत थी. लेकिन यह है कहां, किसने इसे बनाया?
बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, इस बम को आज से 60 साल पहले सोवियत यूनियन ने बनाया था. 30 अक्टूबर 1961 की सुबह, एक टीयू-95 बमवर्षक विमान ने इसे लेकर रूस के उत्तर में कोला प्रायद्वीप के ओलेन्या हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी. यह बम 26 फीट लंबा था. इसका व्यास लगभग 7 फीट था और वजन 27 टन से अधिक था. देखने में यह ‘लिटिल बॉय’ और ‘फैट मैन’ बमों के समान था. ‘लिटिल बॉय’ और ‘फैट मैन’ ही जापान के शहर हिरोशिमा और नागासाकी में गिराए गए थे, जिससे पूरा शहर तबाह हो गया था.
राक्षस बम के नाम से पहचान
बम की ताकत और आकार को देखते हुए इसे असंख्य नाम दिए गए. किसी ने प्रोजेक्ट 27000 (Project 27000), तो किसी ने प्रोडक्ट कोड (Product Code 202) बम कहा. आरडीएस 220 (RDS-220) और कुंजिका मैट (Kuzinka Mat) के नाम से भी पुकारते थे. अब इसे जॉर बम (Tsar’s bomb) के नाम से जाना जाता है. इसकी ताकत को देखते हुए इसे राक्षस बम तक कहा जाता था. यह इतना विशाल था कि सबसे बड़े विमान के अंदर भी फिट नहीं हो सकता था. इसलिए इसे विमान के नीचे बांधकर ले जाया गया.
Project 27000, Product Code 202, RDS-220, and Kuzinka Mat (Kuzka’s Mother). Now it is better known as Tsar Bomba – the ‘Tsar’s bomb’, the largest nuclear weapon to have ever been detonated on Earth. pic.twitter.com/9Ye9pYUEbN
— SynCronus (@syncronus) July 16, 2023