दुनिया का सबसे छोटा शहर, रहते हैं सिर्फ 30 लोग, प्राचीन पत्थरों से बनी हैं यहां की सड़कें!

Headlines Today News,

भारत के छोटे शहरों से निकलकर जब लोग बड़े शहरों में जाते हैं, तो वो इस बात से अक्सर हैरान होते हैं कि वो शहर आखिर कितनी दूर तक फैला हुआ है. लंबी यात्रा करने के बाद भी शहर से बाहर नहीं निकल पाते. पर छोटे शहरों में ऐसा नहीं है. दिल्ली जैसे शहरों में 20-30 किलोमीटर का सफर करने पर भी आप दिल्ली में ही होंगे, पर छोटे शहरोंन (Smallest city in the world) में इतनी यात्रा में तो आप शहर से काफी दूर निकल आएंगे. पर आपको जानकर हैरानी होगी कि दुनिया का सबसे छोटा शहर, भारत के भी कई छोटे शहरों से छोटा है. क्या आप इसका नाम जानते हैं?

worlds smallest town

इस शहर में किले और प्राचीन इमारतें काफी हैं. (फोटो: Canva)

यूरोप में मौजूद क्रोएशिया देश के शहर हुम (Hum, Croatia) को दुनिया का सबसे छोटा शहर (World’s Smallest Town) का दर्जा मिला है. एक्सपैट इन क्रोएशिया वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार ये शहर, बुज़ेट नाम के शहर से सिर्फ 14 किलोमीटर दूर है. शहर में सिर्फ 20 से 30 लोग रहते हैं और सिर्फ 2 प्रमुख सड़कें हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि अगर ये इतना छोटा है तो इसे शहर क्यों, गांव क्यों नहीं माना जाता? प्लेसेज़ ऑफ जुमा वेबसाइट के अनुसार हुम में टाउन वॉल, टाउन गेट, कब्रिस्तान, दो चर्च और रेस्टोरेंट मौजूद है. इसके साथ ही यहां कुछ रिहायशी इमारतें भी हैं. ये शहर 12.95 स्क्वायर कीलोमीटर में बसा है.

worlds smallest town

ये शहर क्रोएशिया में मौजूद है. (फोटो: Canva)

बड़े शहरों से जुड़ा है ये शहर
यहां 16वीं सदी से नगर पालिका का चयन होता था, और 1977 में ये कार्य फिर से चालू कर दिया गया था, इस वजह से इसे टाउन माना जाता है. ये शहर काफी प्राचीन है. यहां की सड़कों पर प्राचीन पत्थर लगे हुए हैं. 11वीं सदी में यहां सबसे पहले घर बनना शुरू हुए थे. 1102 में इस टाउन का पहली बार जिक्र कुछ कागजातों में मिलता है. ये शहर, क्रोएशिया के बड़े शहरों से जुड़ा है, यहां कार से आया जा सकता है और यहां पर साइकलिंग भी की जा सकती है.

शहर में पहले काफी होती थी लूटपाट
यहां पर सैकड़ों साल पहले के किले, उस दौर की दीवारें भी हैं. शहर की दीवारों के अंदर ही तमाम घर बने थे जो 11वीं सदी के थे, बाद में इन दीवारों के बाहर घर बनाना शुरू किया गया था. रिपोर्ट के अनुसार ये शहर लूटपाट, युद्ध के साए में घिरा रहा. पर शहर का हाल का लुक 19वीं सदी में बनकर तैयार हुआ था.

Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Weird news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment
Back to top button