दुकान में घुसकर मारपीट करने वाला आरोपी गिरफ्तार: साथियों के साथ कपड़ा व्यापारी से पैसे और चेन भी लूटी थी,10 दिन बाद पकड़ में आया – Sikar Headlines Today News
पुलिस गिरफ्त में आरोपी ( नीचे बैठे हुए)
सीकर की रानोली थाना पुलिस को सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने दुकान में घुसकर मारपीट करने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है।
.
थानाधिकारी उमराव सिंह ने बताया कि 12 जून को विकास मीणा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि पलसाना में उसकी कपड़ों की दुकान है। जहां रात को 7:30 बजे दुकान पर किशोर उर्फ महादेव गुर्जर और तीन लोग आए। जिन्होंने पहले तो विकास मीणा के साथ मारपीट की और फिर उसे गालियां देकर सोने की चेन और 20 हजार रुपए लेकर मौके से फरार हो गए।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जिसके बाद आज मामले मे आरोपी किशोर गुर्जर (21) उर्फ महादेव निवासी निमेड़ा को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।