दुकान के ताले तोड़ रहा था चोर, लोगों ने पकड़ा: फोटो स्टूडियो का एक ताला तोड़ा, पुलिस के हवाले किया – Sikar Headlines Today News

दुकान के ताले तोड़कर चोरी करने की कोशिश कर रहे एक चोर को लोगों ने पकड़ लिया। चोर ने दुकान का एक ताला भी तोड़ दिया था। इस दौरान पास से गुजर रहे लोगों ने चोर को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। घटना आज सुबह 6 बजे की सीकर के कल्याण सर्किल की है।
.
जानकारी अनुसार सीकर के कल्याण सर्किल के लिए पास स्थित सिहोटिया पेट्रोल पंप के पास लक्की फोटो स्टूडियो की दुकान में चोर ने ताले तोड़कर चोरी करने का प्रयास किया। चोर ने दुकान का एक ताला भी तोड़ दिया। इस दौरान पास से गुजर रहे एक शख्स ने चोर को ताला तोड़ते हुए देखा तो उसने चोर को पकड़ लिया और आसपास के लोगों को बुला लिया। इसके बाद दुकानदारों ने पुलिस को सूचना दी।
घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और चोर को गिरफ्तार कर लिया। दुकानदारों ने बताया कि चोर शराब के नशे में था और बहकी-बहकी बातें कर रहा था। पुलिस ने चोर को गाड़ी में बैठाने की कोशिश की लेकिन वह मना करता रहा। आखिरकार कोतवाली पुलिस चोर को पकड़ कर अपने साथ ले गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।