दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस हाईवे पर केंट्रा व मिनी ट्रक में भिड़ंत: वाहनों में फंसे तीन लोग हुए लहूलुहान, केबिन को गैस कटर से काटर निकाला – Bandikui Headlines Today News

दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस हाईवे पर हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार सुबह एक्सप्रेस हाईवे पर धनावड रेस्ट एरिया के पास दिल्ली की ओर जा रहे पार्सल ट्रक व केंट्रा की भिड़ंत गई। इस घटना में तीन लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस एवं एक्
.

क्षतिग्रस्त वाहन के केबिन में फंसे ड्राइवर को बड़ी मशक्कत से बाहर निकाला गया।
कोलवा थाना अधिकारी जनमेजाराम ने बताया कि रविवार सुबह करीब 3:30 बजे जयपुर से दिल्ली की ओर जा रहे एक पार्सल ट्रक व केंट्रा की भिड़ंत हो गई। इस दौरान केंट्रा पार्सल ट्रक व मिनी ट्रक का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इस घटना में केंट्रा व मिनी ट्रक मे सवार तीन लोग घायल हो गए। घटना की सूचना पर कोलवा पुलिस एवं हाईवे सहायता टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने बताया कि दोनों वाहनों में घायल बुरी तरह फंसे हुए थे। घायलों को निकालने के लिए करीब 1 घंटे तक मशक्कत करनी पड़ी। मौके पर गैस कटर मंगवाया गया। जिससे वाहनों के हिस्से काटकर घायलों को बाहर निकाला। इसके बाद घायलों को जिला अस्पताल दौसा भिजवाया गया। उन्होंने बताया कि हादसा क्यों हुआ इसकी जांच कर रहे हैं।

भिड़ंत से दोनों वाहनों के केबिन बुरी तरह से चिपक गए।
उन्होंने बताया कि दोनों वाहनों के आगे की केबिन बुरी तरह क्षतिग्रस्त थी ऐसे में हादसा कैसे हुआ यह देख रहे हैं। ऐसे में एक ही लाइन में यदि दोनों वहां चल रहे थे तो कैसे टकराए यह सीसीटीवी कैमरे देखने के बाद क्लियर होगा। उन्होंने बताया कि हम जब मौके पर पहुंचे तो दोनों वहां एक दूसरे से भिड़ंत कर एक्सप्रेस हाईवे के दिल्ली से बड़ौदरा वाली लाइन की और खड़े हुए थे।
इस घटना में नाजिम (22) पुत्र सटीक अहमद निवासी बिजनौर, अफजल (30) निवासी जयसिंहपुर थाना नूह हरियाणा एवं जावेद (35) निवासी मुरादाबाद घायल हो गया, जिसे दौसा से जयपुर रेफर कर दिया।