दिनदहाड़े 2 लाख के जेवर व नकदी चोरी: छत से आकर घर में घुसे, पुलिस CCTV से पता करने में लगी – Alwar Headlines Today News

अलवर शहर के NEB थाना क्षेत्र के प्रीत विहार ट्रांसपोर्ट नगर में दिनदहाड़े चोर घर के अंदर घुसकर 2 लाख के जेवर व 9 हजार रुपए की नकदी चोरी कर ले गए।
.
अमित शर्मा पुत्र विशन दयाल शर्मा ने थाने में रिपोर्ट दी कि वे 1/405 प्रीत विहार ट्रांसपोर्ट नगर में रहते हैं। 1 मई को वे अपने विजय नगर के मकान पर गए हुए थे। जब वहां से शाम को वापस लौटे तो देखा की घर के अंदर का पूरा सामान बिखरा है। अलमारी के ताले टूटे हैं। लॉकर को तोड़कर जेवर ले गए। वहीं गुल्लक को तोड़कर नकदी ले गए। घर के मुख्य गेट का लॉक लगा हुआ था। लगता है चोर घर के ऊपर से आए हैं। दोपहर के चोरी की है। घर में घुसकर ताले तोड़े हैं। अब पुलिस को शिकायत दी है। आसपास के सीसीटीवी से कुछ पता चल सकता है।