दिनदहाड़े बाजार से विवाहिता का किडनैप: बहन के साथ बच्चों के कपड़े लेने गई थी, मारपीट कर रेप की कोशिश; शोर मचाने पर भागे – Khetari Headlines Today News

दिन दहाड़े बाइक सवार दो बदमाश एक विवाहिता को बाजार से उठाकर ले गए। मामला खेतड़ी के सिंघाना का है। जहां बुधवार को कस्बे के मुख्य बाजार से बदमाश एक महिला को जबरदस्ती उठाकर ले गए। इसके बाद बदमाशों ने डूमौली के पास बणी में मारपीट कर गलत काम करने का प्रया

.

पीड़िता ने बताया कि दोपहर को वह अपनी बहन के साथ बच्चें के कपड़े लेने के लिए सिंघाना बाजार आई थी। इस दौरान जब वह एसबीआई बैक के सामने बहन और बच्चों के साथ खड़ी थी, तो दो युवक बाइक पर सवार होकर आए और जबरन उसको उठाकर बाइक पर पटककर ले गए।

इस दौरान उसकी बहन ने बदमाशों से उसकी बहन को छुडाने का प्रयास भी किया, लेकिन बदमाश उसके धक्का देकर फरार हो गए। इसके बाद उसके दोनों युवक उसे डूमौली की बणी में ले गए। जहां उसके साथ मारपीट कर गलत काम करने की कोशिश की।

इस दौरान छीना झपटी में उनके चेहरे का कपड़ा उतर गया। जिस पर उसने लड़कों की पहचान हंसराज और मिंटू के रूप में की। उन दोनों के साथ दो अन्य भी थे। जब उसने शोर किया तो पकड़े जाने के डर से आरोपी उसे छोड़कर फरार हो गए।

इस दौरान थानाधिकारी कैलाशचंद यादव ने मामले को गंभीरता से लेते हुए घटनास्थल का मौका मुआयना किया। वहीं पास की दुकान पर लगे सीसीटीवी फूटेज खंगाले तो सामने आया कि बाइक पर सवार होकर आए दो युवक जबरन उसे उठाकर ले गए थे। पुलिस ने पीड़िता का सिंघाना अस्पताल में मेडिकल कराया है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment
Back to top button