दांतारामगढ़ में सड़क किनारे मिला युवती का शव: 20 से 21 साल के बीच है उम्र, अभी तक नहीं हो सकी पहचान – Sikar Headlines Today News
सीकर के दांतारामगढ़ इलाके में सड़क किनारे एक युवती का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर दांतारामगढ़ पुलिस और एफएसएल टीम भी मौके पर पहुंची है। हालांकि अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। दांतारामगढ़ पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
.
कार्यवाहक सीओ इनसार अली ने बताया कि मोटलावास और सज्जनपुर रोड के पास में एक गड्ढे में युवती का शव मिला है। पास से गुजर रहे ग्रामीण ने जब उसे देखा तो उसकी सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस थाने की टीम मौके पर पहुंची। इसके साथ ही मौके पर एफएसएल टीम को बुलाया गया। जिन्होंने मौके से साक्ष्य जुटाए।
सीओ के अनुसार मृतका की उम्र करीब 20 से 21 साल है। अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस को शव के गले से चुन्नी भी मिली है। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।