दस हजार पौधे लगाने का लक्ष्य: आरएमएएस फाउंडेशन के ‘मेरा पेड़ जन्मोत्सव’ अभियान के पोस्टर का विमोचन – Jaipur Headlines Today News

आरएमएएस फाउंडेशन ने “मेरा पेड़ जन्मोत्सव” अभियान की शुरुआत की।
मानव जीवन को पेड़ प्रकृति की ओर से दिया एक महत्त्वपूर्ण उपहार है। पेड़ से पर्यावरण है और पर्यावरण से हम सभी। इस ध्येय वाक्य को बात को ध्यान में रखकर आरएमएएस (RMAS) फाउंडेशन ने ग्लोबल वार्मिंग में पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए “मेरा पेड
.
फाउंडेशन के संयोजक जितेंद्र गोयल व सह संयोजक अमित परनामी ने बताया कि अभियान के तहत कोई भी व्यक्ति अपने या अपनों के नाम से एक या एक से अधिक पौधे लगा सकता है। लगाए गए पौधे की समस्त देखभाल फाउंडेशन द्वारा की जाएगी। यही नहीं, जब ये पौधे पेड़ बन जाएंगे और फल देने लगेंगे तब इनके मधुर फल भी संस्था पेड़ लगाने वाले व्यक्ति तक पहुंचाएगी। फाउंडेशन ने एक साल में 10 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है। वृहद स्तर पर चलाई जाने वाले “मेरा पेड़ जन्मोत्सव” अभियान की गृहराज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने पोस्टर विमोचन कर शुरुआत की।