दस दिन से लापता था, फिर मोर्चरी में मिला शव: भूख और गर्मी से तोड़ दिया दम, बेल्ट और सैंडल से करनी पड़ी पहचान – Bikaner Headlines Today News
बीकानेर के बीछवाल थाना क्षेत्र में दो दिन पहले मिले एक शव की पहचान हो गई है। ये युवक दस दिन से देशनोक से गायब था और परिजनों को नहीं मिल रहा था। अब मोर्चरी में शव की पहचान उसके कपड़ों और बेल्ट से करनी पड़ी है। परिजनों का कहना है कि भूख और गर्मी से उसकी
.
देशनोक थाने के अंतर्गत आने वाले सुरधना गांव के आसुराम नायक ने पुलिस को बताया कि उसका भाई ओमप्रकाश नायक दस-बारह दिन पहले घर से निकल गया था। उसकी काफी तलाश की लेकिन वो नहीं मिला। अब पुलिस ने बताया कि पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में एक शव है तो उसकी पहचान कर ली है। आसुराम ने पुलिस को बताया कि वो ओमप्रकाश है और भूख व गर्मी से उसकी मौत हुई है। कुछ दिन पहले मौत होने के कारण उसकी पहचान नहीं हो पा रही थी लेकिन कपड़े, बेल्ट और सैंडल से उसकी पहचान हो गई है। आसुराम का कहना है कि सैंडल और बेल्ट उसी ने दिलवाये थे। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
एएनएम ने लगाई फांसी
बीकानेर के गड़ियाला स्थित सीएचसी में काम करने वाली एएनएम सुलोचना महिया ने चुन्नी से फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। सुलोचना दुलचासर गांव की रहने वाली थी और गड़ियाला के स्वास्थ्य केंद्र पर एएनएम के रूप में काम कर रही थी। पुलिस ने इस मामले में छानबीन शुरू कर दी है। फिलहाल महिला का शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।