दरिद्र नारायण परिवारों को हुआ राशन सामग्री वितरण: श्री अमरापुर स्थान में सदगुरु टेऊंराम चालीहा महोत्सव पर हो रहे अनेक सेवा कार्य – Jaipur Headlines Today News
सेवा कार्यों में सदैव अग्रणी, नर सेवा, नारायण सेवा को ध्यान में रख कर श्री प्रेम प्रकाश सेवा मंडली की ओर से सोमवार को श्री अमरापुर दरबार जयपुर में 500 दरिद्र नारायण परिवारों को राशन वितरण किया गया। जिसमें चावल, चीनी, आटा, तेल, चाय पत्ती, मसाले, धनिया
.
यह सेवा कार्य प्रेम प्रकाश सेवा मंडली का ओर से श्री अमरापुर स्थान में किया गया। वहीं मानसरोवर में स्थित सदगुरु टेंऊराम गौशाला में संतो गौ माता को घास, केला, तरबूज, गुड़, फल आदि खिलाया गया। श्री अमरापुर मंदिर के बाहर तीव्र गर्मी को देखते हुए राहगीरों को शर्बत, छाछ, ठंडा जल पिलाकर तृप्त किया जा रहा है ।
40 दिन सुबह (40 मिनट) हवन यज्ञ अनुष्ठान और प्रतिदिन सुबह /शाम प्रार्थना, सत्संग, सतनाम साक्षी मंत्र जाप, आरती और सद्गुरू टेंऊराम चालीसा का पाठ किया जा रहा है।