थानों में समझौते के नाम पर रुपयों की डिमांड: साइबर ठगों का नया पैंतरा, पुलिस अधिकारी बन करते हैं कॉल – Bundi Headlines Today News
![](https://headlinestodaynews.in/wp-content/uploads/2024/06/09d219b2-8b03-4c04-8413-ad2d930ad6151718615048868_1718623035.jpg)
साइबर ठगों का नया पैंतरा, पुलिस अधिकारी बनकर मांगे रुपए।
बूंदी में साइबर ठगों का रुपए ऐंठने का नया पैंतरा सामने आया है। जिसमें थाने में दर्ज मामले में समझौता कराने के नाम पर पुलिस अधिकारी बन कर रुपए की डिमांड करने की बात सामने आई है। तालेड़ा थाने में ऐसा ही घटनाक्रम सामने आया है। जिसमें एक मामले को रफा दफा
.
बूंदी एसपी हनुमान प्रसाद ने बताया कि बताया कि साइबर ठग ने फ्रॉड करने का नया तरीका अपना रहे हैं। शातिर ठग थाने में दर्ज ऑनलाइन एफआईआर व परिवाद में से फरियादी के मोबाइल नम्बर निकालकर पुलिस अधिकारी बनकर पुलिस सहायता के नाम से रुपयों की डिमांड कर रहे है। हाल में ही तालेड़ा क्षैत्र में एक घटनाक्रम सामने आया है। जिसमें पुलिस अधीक्षक बूंदी के नाम से पुलिस अधिकारी बनकर मामले को रफा-दफा करने के लिये 3 लाख रुपये रिश्वत के मांग की गई है। जब नम्बर की तकनीकी जांच की गई, तो यह नम्बर चेन्नई का निकला। एसपी मीणा का कहना है कि जब भी किसी के पास इस तरह की कॉल आए तो उस नम्बर की जांच पड़ताल कर सम्बन्धित थाने या उच्चाधिकारियों को जरूर अवगत करवाए।
पहले भी छात्रों के नाम पर हुआ था ठगी का प्रयास
इससे पहले भी बूंदी में शातिर साइबर ठगी ने छात्रों का डेटा चुराकर परिजनों को फर्जी काल कर ठगी करने की कोशिश की थी। शातिर ठग ने छात्र को गंभीर अपराधों मे लिप्त बताकर ठगी की कोशिश की। इस तरह के बूंदी में 6 मामले सामने आए थे। जिसमें बूंदी से बाहर पढ़ने वाले छात्रों को निशाना बनाकर ठगी के प्रयास किए गये थे।