तोता नहीं ‘आइंस्टाइन’ है ये, जो भी पूछिए, बताता है फटाफट, स्मार्टनेस देख फैन हो गए लोग!
Headlines Today News,
इंटरनेट और सोशल मीडिया के चलते हमें अब ऐसी-ऐसी चीज़ें भी देखने को मिलती हैं, जो पहले नहीं मिलती थीं. अब पूरी दुनिया से अजीबोगरीब चीज़ों के वीडियो और उनके बारे में तमाम बातें देखने और सुनने को मिल जाती हैं. इनमें से कुछ तो ऐसे वीडियो भी होते हैं. जिन्हें देखकर हम हैरान रह जाते हैं क्योंकि हमने पहले कभी ऐसा कुछ देखा नहीं होता है.
एक ऐसे तोते का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसके मुंह से आप लोगों के नाम सुनकर हैरान रह जाएंगे. वो सामने वाले के सवालों का बखूबी जवाब दे रहा है. शायद इसी वजह से इसे आइंस्टाइन कहा जा रहा है. जैसे ही तोते से कुछ पूछा जा रहा है, वैसे ही वो झट से जवाब दे देता है. आप इस वीडियो को देखकर खुद ही इस बात को समझ सकते हैं.
तोते की होशियारी कमाल की …
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक स्लेटी रंग का अफ्रीकन तोता दिखाई दे रहा है. एक शख्स सामने माइक लेकर खड़ा है और तोते से अलग-अलग जानवरों की आवाज़ के बारे में पूछता है और वो फटाफट इसका जवाब देता है. फिर शख्स उससे उसका नाम भी पूछता है, जिसके जवाब में तोता अपना नाम आइंस्टाइन बताता है. आप भी उसे देखकर हैरान रह जाएंगे.
FIRST PUBLISHED : May 19, 2024, 12:49 IST