तूफान से खाजूवाला में भारी नुकसान: कहीं टीन शेड उड़े तो कहीं पेड़ गिरे, साइकिल सवार पर गिर गया पेड़, पीबीएम रैफर – Bikaner Headlines Today News

बीकानेर के खाजूवाला में बीती रात तूफान की चपेट में आने से कई लोग घायल हो गए, वहीं काफी नुकसान भी हुआ है। एक घायल को पीबीएम अस्पताल के लिए रैफर करना पड़ा है। दरअस, बीती रात खाजूवाला सहित बीकानेर जिले के कई हिस्सों में तूफान आया। तेज हवाओं के कारण कहीं
.
खाजूवाला के 25 केवाईडी के पास मोटरसाइकिल सवार पर पेड़ गिर गया। बाइक सवार 24 केवाईडी निवासी राजेश बिश्नोई घायल हो गया। उसके हाथ में फैक्चर हो गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे बीकानेर रैफर करना पड़ा। वहीं 3 एसएसएम के नूर मोहम्मद, 1 पीएचएम निवासी धनी देवी, 6 एसएसएम निवासी नूरा व 32 हेड निवासी माया देवी भी चोटिल हो गए। ये सभी अपने अपने चक में सो रहे थे। तूफान के कारण अलग-अलग कारणों से घायल हो गए। किसी के यहां पशुओं के टीन शेड उड़ गए तो किसी के यहां पोल ही धराशायी हो गए। बिजली विभाग के पोल और ट्रांसफार्मर का भी काफी नुकसान हुआ है। कालुवाला के पास ग्वार के नीरे के स्टॉक में लगी भी रात को आग लग गई। ग्रामीणों ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। सियासर माइनर के पास भी काफी पेड़ गिर गए। इंदिरा गांधी नहर के 32 हेड के पास तूफान के कारण टीन शेड पड़ोस के घर में आकर गिरे, जिससे माया देवी घायल हो गई। दोनों हाथों में गंभीर चोट लगी है। करीब आधे घंटे तक तूफान चला। हवा की गति चालीस से पचास किलोमीटर प्रति घंटा के आसपास रही। टीन शेड सहित कई सामान उड़ गए।
बीकानेर में भी देर रात तूफान से काफी नुकसान हुआ है। रेलवे स्टेशन के डाक बंगले के पास स्थित गेट पर काफी पुराना पेड़ टूट गया। पेड़ के चारों तरफ टाइल्स लगा दी गई थी। ऐसे में पेड़ जड़ के बजाय ऊपर से टूटकर सड़क पर आ गया। दशकों पुराने इस पेड़ के गिरने से काफी देर तक रास्ता जाम रहा।
कंटेंट : इस्माइल खान, खाजूवाला