तीन मंजिला इमारत में आग: कपड़ों का गोदाम बना रखा था, हाइड्रोलिक प्लेटफार्म से आग पर काबू पाने की कोशिश – Kota Headlines Today News
शहर के गुमानपुरा स्थित सिंधी कॉलोनी में तीन मंजिला इमारत में अचानक आग लग गई। आग लगने से मौके पर अफरा तफरी का माहौल हो गया। मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। सूचना पर निगम की दमकलें मौके पर पहुंची। आग बुझाने के प्रयास किए। लेकिन आग बढ़ती गई। ऊंचाई पर आग होने
.
जी प्लस 3 बिल्डिंग में छोटे बच्चों के कपड़ों का गोदाम बना रखा था।
गोदाम मालिक दिनेश शम्भुवानी ने बताया कि आग कितने बजे लगी इस बारे में पता नहीं। बिल्डिंग के तीसरे माले में आग लगी थी। पड़ोसी ने इसकी सूचना दी। जिसके बाद मौके पर आया और निगम के अग्निशमन विभाग को सूचना दी। निगम की दमकलें थोड़ी देर से पहुंची। आग ऊपरी हिस्से में लगी थी जो बढ़ते हुए नीचे तक पहुंची। उस दौरान दो वर्कर काम कर रहे थे। दोनों सुरक्षित बाहर आ गए। गोदाम में गारमेंट्स (होजरी आइटम) रखे हुए थे। बिल्डिंग में फायर सिस्टम नहीं लगा हुआ।
निगम के फायर ऑफिसर राकेश व्यास ने बताया कि शहर में आगजनी की ये दूसरी घटना है। शाम 6 बजे करीब सिंधी कॉलोनी इलाके में स्थिल एक बिल्डिंग में आग लगने की सूचना पर दो दकमलें रवाना की। मौके पर जाकर देखा तो आग भीषण थी। बिल्डिंग के तीसरे माले से धुआं निकल रहा था। फायर फाइटर ने बिल्डिंग की छत पर जाकर पानी की बौछारे की। लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। मौके पर आठ दमकलें मौजूद है। हाइड्रोलिक प्लेटफार्म से भी आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। पिछले 2 घंटे से दमकलकर्मी आग बुझाने के प्रयास में लगे है।