ताला कस्बे में आड़े-तिरछे वाहन खड़े करने से रोज जाम, जिम्मेदार बेखबर – Jaipur Headlines Today News

.
कस्बे में स्टेट हाइवे जयपुर प्रतापगढ़ रोड पर आए दिन जाम लगा रहता है। ताला गांव में देव स्थान होने से हर रविवार को जायरीनों का आवागमन ज्यादा रहने से जाम की स्थिति रहती है। इससे आने जाने वाले भारी वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अर्जुन लाल प्रजापत ने बताया कि स्टेट हाइवे पर रास्ता संकड़ा होने के कारण दिनभर जाम के हालात बने रहे है। इस ओर सार्वजनिक निर्माण विभाग व प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है। इस सड़क पर भारी वाहनों का आवागमन भी ज़्यादा रहता है। इससे राहगीरों व ग्रामीणों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है। सड़क पर दुकानों के आमने सामने दोनों तरफ आडे-तिरछे वाहन खड़े करके चले जाते हैं। इससे जाम लग जाता है। जब वाहन चालकों को हटाने के लिए दुकानदार कहते है तो लड़ाई-झगडे़ करने के लिए तैयार हो जाते हैं।
जाम लगने के बाद बड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों और पुलिस द्वारा जाम खुलवाया जाता है। अगर सड़क पर खड़े वाहनों पर पुलिस प्रशासन द्वारा चालान काटने की कार्रवाई की जाए तो समस्या का समाधान हो सकता है। कई बार तो जाम में इमरजेंसी वाहन एम्बुलेंस भी मरीजों को लेकर फंसे रहते है। इससे ग्रामीणों द्वारा बड़ी मशक्कत के बाद वाहनों को निकलवाया जाता है। ताला चौकी में स्टाफ की कमी होने के कारण पुलिस भी कई बार समय पर नहीं पहुंच पाते हैं।