तालाब में डूबने से युवक की मौत: पैर फिसलने से गिरा, दोस्तों के साथ गया था घूमने – Dungarpur Headlines Today News
पूंजपुर गांव में तालाब में डूबने से एक युवक की मौत हो गई।
डूंगरपुर के आसपुर थाना क्षेत्र के पूंजपुर गांव में तालाब में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। युवक मंगलवार शाम के समय तालाब किनारे पैदल घूम रहा था। इसी दौरान पैर फिसलने से वह तालाब में गिर गया। फिलहाल पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही है।
.
पूंजपुर चौकी इंचार्ज भगवतसिंह ने बताया कि पूंजपुर निवासी हिमांक जैन (25) पुत्र दिलीप कुमार जैन मंगलवार शाम के समय अपने दोस्त के साथ पैदल घूमने के लिए घर से निकला था। इस दौरान वह चलते-चलते पूंजपुर तालाब किनारे तक चले गए। जहां पैर फिसलने से हिमांक तालाब में गिर गया। हिमांक को पानी में डूबता देख उसके दोस्त ने गांव के लोगों को सूचना दी। जिस पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और हिमांक को पानी से बाहर निकालकर बेहोशी की हालात में अस्पताल ले गए, जहां पर जांच के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मंगलवार रात पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मॉर्चुरी में रखवाया। बुधवार सुबह पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। हिमांक अपने पिता का एकलौता पुत्र था।