तापमान फिर 46 के पार: शहर के आसपास के इलाकों में ओले गिरने का नहीं पड़ा कोई असर, तपन रही तेज – Sriganganagar Headlines Today News
श्रीगंगानगर के महाराजा गंगासिंह चौक पर पसरा सन्नाटा।
जिले के श्रीगंगानगर शहर से सटे कुछ गांवों में रविवार को कुछ देर के लिए ओले गिरने का सोमवार को कोई असर नजर नहीं आया। सोमवार को पूरा दिन तेज तेज गर्मी का असर बना रहा और तापमान 46.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हवा में नमी सुबह 43 प्रतिशत और शाम को मह
.
श्रीगंगानगर में गर्मी के दौरान कलेक्ट्रेट के सामने की सूनी सड़क।
1.1 डिग्री सेल्सियस बढ़ा तापमान
श्रीगंगानगर शहर के नजदीक के गांव चार एमएल, रीको और पठानवाला में रविवार को कुछ देर के लिए ओले गिरे और बरसात भी हुई लेकिन इसके बावजूद सोमवार को इसका कोई असर नहीं दिखा। तापमान रविवार के 45.4 डिग्री सेल्सियस के मुकाबले 1.1 डिग्री सेल्सियस बढ़कर 46.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हवा में नमी कम रहने का असर पूरा दिन दिखा। हवा चली लेकिन यह लू का एहसास देती नजर आई। एक्सपर्ट्स के अनुसार अभी मौसम में कोई बड़ा बदलाव आने की संभावना नहीं है। अभी तापमान कुछ और बढ़ सकता है। इस दौरान लू का असर भी बना रहेगा।