ताऊ के लड़के ने किया था हत्या का प्रयास: पुलिस ने किया गिरफ्तार, धारदार हथियार से चचेरे भाई के गले पर किया था वार – Hanumangarh Headlines Today News

पुलिस ने धारदार हथियार से युवक के गले पर वार कर जान से मारने के प्रयास में घायल युवक के ताऊ के लड़के को गिरफ्तार किया है।
हनुमानगढ़ की रावतसर थाना पुलिस ने धारदार हथियार से युवक के गले पर वार कर जान से मारने के प्रयास में घायल युवक के ताऊ के लड़के को गिरफ्तार किया है। पुरानी रंजिश के चलते ताऊ के लड़के ने ही चचेरे भाई की हत्या का प्रयास किया था।
.
रावतसर पुलिस थाना प्रभारी वेदपाल ने बताया कि अर्जुन (20) पुत्र रोहिताश निवासी वार्ड 13, गांव रामपुरा मटोरिया ने लिखित दी कि 18 जून की रात को करीब 10 बजे से 2 बजे के बीच किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके भाई मुकेश के गले में धारदार हथियार से वार कर जान से मारने का प्रयास किया। थाना प्रभारी के अनुसार हत्या के प्रयास के आरोप में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच एएसआई ओमप्रकाश को सौंपी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान के निर्देशन में थाना स्तर पर टीम का गठन किया गया। टीम की ओर से तकनीकी और मानवीय साक्ष्य का संकलन कर सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का चेक किए। पूरे मामले के बारे में गहनता से जांच होने पर पता चला कि मुकेश रात के करीब 2 बजे अपने मकान की छत पर सो रहा था। उसी समय मुकेश के ताऊ का लड़का जगतपाल पुत्र पटेल सिंह सोनी निवासी वार्ड 3, रामपुरा मटोरिया खाली नोहरा की दीवार से चढ़कर 3 मकानों की छत को पार कर आया और पुरानी रंजिश के चलते चारपाई पर सोए हुए मुकेश के गले पर धारधार हथियार से चोटें मारी। इससे मुकेश गंभीर घायल हो गया।
मुकेश श्रीगंगानगर के श्री अम्बे अस्पताल के आईसीयू में भर्ती है। जगतपाल की संलिप्तता सामने आने पर जगतपाल को डिटेन कर अनुसंधान के बाद गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से पूछताछ जारी है। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में एएसआई ओमप्रकाश, हेड कॉन्स्टेबल महेन्द्र सिंह और मनोज कुमार शामिल रहे।