तस्वीर में आपको ढूंढना है ‘सांप’, 10 सेकंड में पूरा करना है चैलेंज, अच्छे-अच्छों ने मान ली है हार!
Headlines Today News,
कई बार कुछ तस्वीरें ऐसी खिंच जाती हैं कि उसमें होता कुछ है और दिखाई कुछ और देता है. इस तरह की पिक्चर्स की खासियत यही होती है कि आप सही चीज़ तक पहुंच नहीं पाते. इस वक्त भी एक ऐसी तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें लोग सांप (Spot Snake Lurking in Picture) ढूंढने में परेशान हैं. उन्हें कहीं भी सांप दिखाई नहीं दिया है.
आपने पहले भी ऑप्टिकल एल्यूज़न सॉल्व किए होंगे, जिसमें एक चीज़ ढूंढने के लिए अच्छा-खासा वक्त लगाना पड़ता है. इस वक्त सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर एक तस्वीर शेयर की गई है, जिसमें चैलेंज दिया गया है तस्वीर में कहीं पर छिपकर बैठे सांप को ढूंढने का. वैसे तो सांप सामने ही है, लेकिन ढूंढने में लोगों का दिमाग खराब हो रहा है.
कहां पर छिपा है सांप?
आप एक तस्वीर देख सकते हैं, जिसे रेडिट पर Soft_lingonberry4924 नाम के यूज़र ने शेयर किया है. आपको करना ये है कि इसमें एक सांप को ढूंढना है. चूंकि तस्वीर में बहुत से काले रंग के स्ट्रक्चर दिख रहे हैं, ऐसे में सांप को देख पाना मुश्किल हो रहा है. आपको इस काम के लिए कुल 10 सेकंड का वक्त दिया जा रहा है. अगर आपने इसे तय समय में ढूंढ लिया, तो आप जीनियस कहलाएंगे.
कहां पर एक सांप छिपा हुआ है. (Credit- Reddit/Soft_Lingonberry4924)
क्या पूरा हो पाया चैलेंज?
हमें पता है कि आपको ये चैलेंज पूरा करने में मुश्किल हो रही होगी क्योंकि सांप इस तरह से तस्वीर में घुला-मिला हुआ है कि इसे कोई बाज़ की नज़र वाला शख्स ही ढूंढ सकता है.
आसानी से नज़र में नहीं आया सांप. (Credit- Reddit/Soft_Lingonberry4924)
अगर ये आपकी नज़र में नहीं आ पाया है तो आप जवाब वाली तस्वीर भी देख सकते हैं.
Tags: Ajab Gajab, Quiz, Viral news
FIRST PUBLISHED : May 21, 2024, 13:40 IST