तस्कर को अफीम सप्लाई करने वाला आरोपी गिरफ्तार: एक किलो 8 सौ ग्राम किया था बरामद, पूछताछ कर रही पुलिस – Hanumangarh Headlines Today News
टाउन थाना पुलिस ने अफीम के सप्लायर को गिरफ्तार किया है।
हनुमानगढ़ की टाउन थाना पुलिस ने अफीम के सप्लायर को गिरफ्तार किया है। पुलिस पकड़े सप्लायर से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने सोमवार को कार्रवाई करते हुए एक किलो 8 सौ ग्राम अफीम बरामद कर एक तस्कर को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में तस्कर ने सप्लायर के बारे पुलिस
.
जांच अधिकारी टाउन पुलिस थाना प्रभारी रामचन्द्र कस्वां ने बताया कि थाने की एसआई रचना बिश्नोई के नेतृत्व में टीम सोमवार शाम को गश्त कर रही थी। गश्त के दौरान पुलिस टीम हनुमानगढ़ से रावतसर मेगा हाईवे रोड पर स्थित स्वामी विवेकानन्द कॉलेज के पास रोही चक 14 केएसपी पुलिया पर पहुंची तो वहां खड़ा एक युवक छिपने का प्रयास करने लगा। शक के आधार पर युवक को पकड़कर तलाशी ली तो उसके कब्जे से बैग में एक किलो आठ सौ ग्राम अफीम बरामद हुई। टीम ने मौके से महावीर (26) पुत्र कृष्णलाल जाट निवासी वार्ड नौ, रामदेव मंदिर के पास, सूरतगढ़ जिला श्रीगंगानगर को गिरफ्तार कर लिया। जांच के दौरान तस्कर ने आरोपी दलीप कुमार (35) पुत्र राजाराम बिश्नोई निवासी अमरपुरा जाटान हाल वार्ड 10, रामदेव मंदिर के पास, सूरतगढ़ जिला श्रीगंगानगर पर सप्लाई देने के बारे में बताया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बुधवार को गिरफ्तार कर लिया।