तलवार लेकर घूम रहा युवक गिरफ्तार: माता-पिता को मारने की दे रहा था धमकी, आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज – Hanumangarh Headlines Today News

तलवार लेकर माता-पिता को मारने की धमकी दे रहे युवक को जंक्शन थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
हनुमानगढ़ में हाथ में तलवार लेकर माता-पिता को मारने की धमकी दे रहे युवक को जंक्शन थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
.
एएसआई जयसिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम सुबह थाना क्षेत्र में गश्त कर रही थी। गश्त करते हुए पुलिस टीम दो केएनजे पहुंची। फोन के जरिए सूचना मिली कि गांव मक्कासर के वार्ड 11, गली नम्बर 7 में राधा कृष्ण कुम्हार निवासी मक्कासर हाथ में तलवार लेकर घूम रहा है। वह अपने माता-पिता को मारने की धमकी दे रहा है। सूचना पर पुलिस टीम गांव मक्कासर के वार्ड 11 में राधा कृष्ण के मकान के पास पहुंची तो एक लड़का हाथ में लोहे की धारदार तलवार लेकर खड़ा दिखाई दिया। जो पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस टीम ने पीछा कर युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसकी पहचान राधा कृष्ण (27) पुत्र मनीराम कुम्हार निवासी गली नम्बर 7, वार्ड 11, मक्कासर के रूप में हुई।
पुलिस ने तलवार जब्त कर मौके से राधा कृष्ण को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच एएसआई कृष्णलाल को सौंपी है। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में एएसआई जयसिंह, कॉन्स्टेबल अनिल कुमार और सुरेन्द्र कुमार शामिल रहे।