तंबाकू उत्पादों का सेवन नहीं करने की कर्मचारियों को दिलाई शपथ – Jaisalmer Headlines Today News
जैसलमेर| राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत जन जागरुकता गतिविधियां लगातार जारी है। सीएमएचओ डॉ. बीएल बुनकर ने बताया कि चिकित्सा विभाग द्वारा राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत 31 मई से 21 जून तक संचालित जागरुकता अभियान के दौरान जिले
.
डिप्टी सीएमएचओ डॉ. एमडी सोनी व जिला कार्यक्रम समन्वयक विक्रमसिंह चंपावत ने बताया कि अभियान अंतर्गत 31 मई से 3 जून तक जिले में तंबाकू उत्पादों का सेवन नहीं करने के संबंध में आयोजित 553 शपथ कार्यक्रमों में 6 हजार 370 लोगों द्वारा भाग लिया।
सार्वजनिक स्थानों पर तंबाकू उत्पादन का सेवन करने पर 2 हजार 960 रुपए के 119 चालान काटे गए। शपथ कार्यक्रमों के अंतर्गत विभागीय कार्मिकों ने आम जन को तंबाकू सेवन से होने वाले हानिकारक दुष्प्रभावों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही तंबाकू उत्पादों का सेवन नहीं करने की शपथ दिलाई गई।