तंगी में बीता है कोरियोग्राफर फराह खान का बचपन: बोलीं- फिल्में फ्लॉप होने पर पिता कंगाल हो गए थे; सारे कजिन्स में हम सबसे गरीब थे Headlines Today Headlines Today News
10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
फिल्ममेकर और कोरियोग्राफर फराह खान का बचपन संघर्ष देखते हुए बीता है। दरअसल, उनके पिता कामरान खान पहले स्टंटमैन थे और बाद में प्रोड्यूसर बन गए। उन्होंने कई ऐसी फिल्मों में पैसा लगाया, जो फ्लॉप हो गईं और वो कंगाल हो गए। इस कारण परिवार को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा।
परिवार के इस कंडीशन पर फराह खान ने हालिया इंटरव्यू में बात की है। उन्होंने कहा कि वो एक फिल्मी फैमिली से ताल्लुक रखती हैं। लेकिन जब वो 5 साल की हुईं, तो परिवार के बाकी बच्चों की तुलना वे सबसे गरीब थीं।
फरहान अख्तर की कजिन हैं फराह
फराह की मां मीना ईरानी, वेटरन एक्ट्रेस डेजी और हनी ईरानी की बहन थीं। मीना का राइटर जावेद अख्तर के साथ भी पारिवारिक रिश्ता रहा क्योंकि हनी ईरानी उनकी पहली पत्नी थीं। इस तरह फराह, फरहान और जोया अख्तर कजिन्स हैं।
18 साल की उम्र में सिर से उठा पिता का साया
फराह ने रेडियो नशा को दिए हालिया इंटरव्यू में कहा कि पूरे परिवार में वे और उनके भाई साजिद सबसे गरीब कजिन्स थे। कंगाल हो जाने के बाद उनके पिता ने शराब पीना शुरू कर दिया था। जब फराह 18 साल की थीं, तब पिता की मौत हो गई थी, जिसके बाद स्थिति और खराब हो गई।
फराह का कहना है- हां, मैं फिल्मी परिवार से थी। लेकिन जब मैं 5 साल की हुई, तब परिवार को तंगी के दौर से गुजरना पड़ा। सारे कजिन्स में मैं और साजिद सबसे गरीब थे। हमने अर्श से फर्श तक की दूरी तय की है। तब इस कंडीशन में परिवार के बाकी सदस्य हमारी मदद कर रहे थे। वे लोग बहुत अच्छे थे। उन्होंने हमें अपने घर में पनाह दी थी।
मौत की वक्त पिता के जेब में सिर्फ 30 रुपए थे
कुछ समय पहले फराह ने इन दिनों के बारे में मनीष पॉल के साथ भी बात की थी। उन्होंने बताया था कि जब पिता की मौत हुई तो उनकी जेब में सिर्फ 30 रुपए थे। फराह ने कहा था- एक रात पहले उन्होंने ताश खेला था। मौत के वक्त उनकी जेब में सिर्फ 30 रुपए थे जो उन्होंने ताश खेलते वक्त जीता था।
अंतिम संस्कार के लिए सलमान खान के पिता ने दिए थे पैसे
फराह के भाई साजिद खान ने भी इस बात का जिक्र बिग बॉस के घर में किया था। उन्होंने कहा था- हालात इतने खराब थे कि पिता के अंतिम संस्कार के लिए भी पैसे नहीं थे। तब इस वक्त पर सलमान खान के पिता सलीम खान ने मदद की थी।