ड्राइव पर ले जाने के बहाने पत्नी का मर्डर किया: 3 दिन से फिराक में था, कार में गला घोंटकर मारा; तलाक का डर था – Neem ka thana Headlines Today News

नीमकाथाना जिले में महिला बैंककर्मी की हत्या उसके पति ने ही की थी। हत्या का प्लान वह तीन दिन पहले ही बना चुका था, लेकिन पत्नी उसके साथ कार ड्राइव पर जाने को राजी नहीं थी। लेकिन, जैसे ही बैंककर्मी महिला ने ड्राइव पर चलने के लिए हां कहा, उसका पति उसे गा

.

DSP अनुज डाल ने बताया- हत्या करने के बाद आरोपी पति भागने की फिराक में था। पुलिस ने उसे मंगलवार को पाटन बाईपास पर कोटपूतली की ओर जाने वाली बस का इंतजार करते हुए गिरफ्तार किया था।

पुलिस ने आरोपी पंकज बत्रा को मंगलवार को गिरफ्तार किया था।

पुलिस ने आरोपी पंकज बत्रा को मंगलवार को गिरफ्तार किया था।

दरअसल, 17 जून (सोमवार) को सुबह 9 बजे नीमकाथाना के पास पाटन रोड के भराला मोड़ पर पुलिस को एक महिला की डेड बॉडी मिली थी। उसकी पहचान बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के भूदोली ब्रांच की क्लर्क शिखा अग्रवाल (30) पुत्री सतीश अग्रवाल निवासी नीमकाथाना के रूप में हुई। मौके पर पहुंचे महिला के पिता ने उसके पति पंकज बत्रा (33) निवासी अलवर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया था।

झगड़ों से परेशान था, एडजस्ट नहीं कर पा रही थी शिखा
पुलिस की पूछताछ में आरोपी पंकज ने बताया- वह शिखा के साथ रोजाना हो रहे झगड़ों से परेशान हो गया था। शादी के 3 महीने बाद से ही दोनों अलग रह रहे थे। शिखा कहती थी कि वह उससे तलाक ले लेगी और पुलिस में मामला दर्ज कराएगी। ऐसे में वह अपनी मां को लेकर चिंता में था। उसके पिता की 2021 में कोरोना से मौत हो गई थी। पूछताछ में पंकज ने बताया कि शिखा उसके परिवार में एडजस्ट नहीं पा रही थी। ऐसे में उसने शिखा की हत्या की प्लानिंग की।

ड्राइव पर ले गया था, वहीं गला घोंट दिया
पुलिस ने बताया- पंकज ने 14 और 15 जून को शिखा को मिलने बुलाया था। इस दौरान उसने शिखा को ड्राइव पर चलने की जिद की थी। शिखा ने 2 दिन तक मना कर दिया। इसके बाद 16 जून को उसने फिर से शिखा को मिलने नेहरू पार्क में बुलाया था। 2 दिन पंकज ने शिखा से बेहद अच्छा बर्ताव किया था ताकि वह उसके साथ ड्राइव पर चलने के लिए मान जाए।

16 जून को शाम 7 बजे शिखा उससे मिलने नेहरू पार्क पहुंची थी। शिखा उसके लिए खुद खाना बनाकर टिफिन भी लाई थी। पंकज ने जैसे ही शिखा को साथ चलने के लिए कहा, वह मान गई। इसके बाद वह शिखा के साथ कार से पाटन रोड की ओर निकल गया। रास्ते में जीर की घाटी से कुछ आगे भराला मोड़ पर सुनसान जगह देखकर पंकज ने गाड़ी रोक दी। इसके बाद उसने शिखा का गला दबा दिया और उसकी हत्या कर दी। फिर वह गाड़ी को खेतों की ओर ले गया और डेड बॉडी को वहां फेंककर फरार हो गया। साथ ही शिखा जो टिफिन लाई थी, उसे भी वहीं रख गया।

पुलिस को 17 जून की सुबह 9 बजे भराला मोड़ पर सड़क किनारे शिखा का शव मिला था।

पुलिस को 17 जून की सुबह 9 बजे भराला मोड़ पर सड़क किनारे शिखा का शव मिला था।

हाथों पर मिले नाखून से नोचने के निशान
डीएसपी अनुज डाल ने बताया- आरोपी 3 दिन से हत्या की फिराक में था। मौका मिलते ही उसने शिखा का गला दबाकर मर्डर कर दिया। आरोपी के हाथों पर नाखून से नोचने के निशान भी मिले हैं। इसके लिए उसका मेडिकल करवाया गया है। पंकज को नेहरू पार्क से लेकर जीर की घाटी तक सीन रिक्रिएट कराने के लिए भी लेकर गए थे। इस दौरान मौके की वीडियोग्राफी भी कराई गई।

शिखा के घर पर जुटे परिजन और रिश्तेदार।

शिखा के घर पर जुटे परिजन और रिश्तेदार।

6 महीने पहले हुई थी लव मैरिज
आरोपी पंकज बत्रा के पिता की 2021 में कोरोना से मौत हो गई थी। इसके बाद 2022 में पंकज को बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में अनुकंपा नियुक्ति मिल गई थी। वहीं, शिखा मई 2021 से इसी बैंक में नौकरी कर रही थी। दोनों बैंक की रायपुर पाटन (नीमकाथाना) ब्रांच में क्लर्क थे। इसी दौरान पंकज ने शिखा को शादी के लिए प्रपोज किया। बाद में परिजन की सहमति से दोनों ने 4 दिसंबर 2023 को शादी कर ली थी। शादी के कुछ समय बाद शिखा का ट्रांसफर बैंक की भूदोली ब्रांच में हो गया था।

यह भी पढ़ें…

महिला बैंककर्मी का मर्डर, सड़​क किनारे मिला शव:पति से मिलने पार्क में गई थी; 6 महीने पहले हुई थी लव मैरिज

नीमकाथाना जिले में महिला बैंककर्मी की हत्या कर शव सड़क किनारे फेंक दिया। सोमवार सुबह शव शहर से 11 किलोमीटर दूर भराला गांव मोड़ के पास मिला। महिला अपने पति से अलग रह रही थी। (यहां क्लिक करें)

महिला बैंककर्मी की हत्या, पति गिरफ्तार:बुआ का आरोप- सैलरी का एग्रीमेंट चाहता था, साइन करने के लिए पार्क में बुलाया था

नीमकाथाना जिले में महिला बैंककर्मी की हत्या के मामले में पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उसे क्राइम सीन की जगह पर भी लेकर गई थी। मृतका शिखा अग्रवाल (30) की बुआ अनीता ने दावा किया कि शिखा का पति पंकज बत्रा (33) उससे एक एग्रीमेंट चाहता था। एग्रीमेंट में यह था कि वह अपनी आधी सैलरी उसकी (पंकज) मां को देगी। (यहां क्लिक करें)

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment
Back to top button