ड्राइवर मामा,खलासी भांजा ट्रक लेकर फरार: माल लाने पंजाब गए थे,ट्रक में था 15 लाख रुपए से ज्यादा लोहे का माल – Sikar Headlines Today News

सीकर के सदर थाना इलाके में ड्राइवर और खलासी के द्वारा ट्रक और उसमें रखा माल हड़पने का मामला सामने आया है। दोनों पंजाब से माल लाने गए थे लेकिन अब वापस नहीं लौटे। सदर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
.
फतेहपुर के अठवास निवासी सत्यनारायण ने सदर थाने में रिपोर्ट देकर बताया है कि शहीद वीरांगना भंवरी देवी पत्नी शहीद जयपाल सिंह ने एक ट्रक लिया हुआ है। वह ट्रक सत्यनारायण संभालते हैं। सत्यनारायण ने अपने यहां 1 जून को ड्राइवर मांगीलाल विश्नोई निवासी खाबड़ा खुर्द,ओसियां, हाल निवासी बड़ा बांस मैदान,ओसियां को नौकरी पर रखा था। मांगीलाल के साथ उसका भांजा सुनील निवासी ओसियां भी खलासी का काम करने के लिए आ गया।
यह दोनों 14 जून को पंजाब की गोविंदगढ़ मंडी से पाईप लेकर सीकर के सेवद गांव के लिए रवाना हुए थे। इन्हें 16 जून को यहां माल डिलीवर करना था। लेकिन आज तक यह नहीं पहुंचे। दोनों ने मिलीभगत करके ट्रक और उसमें रखे माल को हड़प लिया। माल की कीमत करीब 15 लाख से ज्यादा है। सत्यनारायण के अनुसार पहले उनके यहां एक ड्राइवर नौकरी करता था उसके जरिए ही वह मांगीलाल से मिले थे। फिलहाल अब सदर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।