डोटासरा बोले- चुनाव आयोग पंगु बना,निर्वाचन आयुक्त निष्ठुर: बीजेपी बदमाशी कर सकती है, हमारे कई उम्मीदवारों ने ईवीएम स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर पहरे बैठाए – Jaipur Headlines Today News

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने चुनाव आयोग को पंगु बताते हुए सवाल उठाए हैं। गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा- निर्वाचन आयोग को बीजेपी और मोदी सरकार ने घेरे में ले रखा है, दबाव बना रखा है। कांग्रेस की तरफ से चुनाव आयोग को जो भी शिकायत की गई, ए

.

खुद को ज्यादा साहूकार बताता है वही चोर होता है
डोटासरा ने कहा- निर्वाचन आयुक्त निष्ठुर है, कुछ भी जवाब देने को तैयार नहीं है, मैं दिखवाता हूं,इसके अलावा यहां के चुनाव आयुक्त पास कोई जवाब नहीं है। हमने प्रदेश कांग्रेस की तरफ से 26 शिकायतें कीं,प्रमाण के साथ कहा था कि आपकी गाइडलाइन के हिसाब से बयान नहीं देने चाहिए थे, इसके बावजूद मकोई नोटिस जारी नहीं किया। चुनाव आयोग को अब प्रोस कॉन्फ्रेंस करके यह कहने की क्सा जरूरत पड़ गईकि हम दबाव में नहीं है, पक्षपात नहीं करते। जो खुद को ज्यादा साहूकार बताता है वही चोर होता है।

पीएम मोदी को कल इस्तीफा देना पड़ेगा

डोटासरा ने कहा- राजस्थान में कांग्रेस भाजपा से ज्यादा सीट हासिल करेगी। देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कल राष्ट्रपति को इस्तीफा सौंपना पड़ेगा। भाजपा के पास कोई मुद्दे नहीं थे,10 साल में कोई काम नहीं किया। ऐसा कोई काम नहीं किया जिससे महंगाई कम हुई हो, जनता को राहत मिली हो। जनता में उनके प्रति गुस्सा था और संविधान की संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही थी। बीजेपी के नेता और सासंद कह रहे थे 400 सीट चाहिए क्योंकि संविधान बदलना है। इन बयानों से लोगों में रोष था और जनता ने बीजेपी को वोट नहीं दिया, इंडिया गठबंधन को वोट दिया।

डोटासरा ने कहा- देश की जनता ने शानदार चुनाव लड़ा। देश मुद्दों के ऊपर उन्होंने वोट किया है, देश के लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए वोट किया है। राजस्थान में कार्यकर्ताओं ने मेहनत की है, जनता ने आशीर्वाद दिया। जनता ने इंडिया गठबंधन के पक्ष में वोटिंग की, अच्छी खासी सीटों पर जीतेंगे।

राजस्थान में कांग्रेस को बीजेपी से ज्यादा सीटें मिलेगी, सरकार ने कोई काम नहीं किया

डोटासरा ने कहा- छह महीने में भजन लाल सरकार ने कोई काम नहीं किया। लोग लू से मरते रहे। एसएमएस में 50-60 डेडबॉडी आ रही थी, उनमें से बहुत सी अज्ञात थीं, उनकी पहचान तक नहीं की गई। राजस्थान में इंडिया गठबंधन को अच्छा बहुमत दिया है। राजस्थान में कांग्रेस चाहे बीजेपी से एक सीट ज्यादा जीते लेकिन कांग्रेस का अपर हैंड रहेगा। लगभग 10 सीटों पर हंड्रेड परसेंट जीत रहे हैं और आठ सीटों पर कांटे की टक्कर है। बीजेपी से ज्यादासीटें जीतेंगे।

बीजेपी वाले हजार तरह की बदमाशी कर सकते हैं, हमारे उम्मीदवारों ने कई जगह ईवीएम पर पहरे बैठाए

डोटासरा ने कहा- बीजेपी वाले हजार तरीके की बदमाशी कर सकते हैं। जयराम रमेश के पास सूचनाहोगी तभी उन्होंने कहा था कि अमित शाह ने 150 कलेक्टर को फोन किए हैं, तो आप समझ सकते हैं किस लेवल पर गड़बड़ी हो सकती है। इस बार हमारा कार्यकर्ता बहुत सजग है। हमारे उम्मीदवार से लेकर काउंटिंग एजेंट और कार्यकर्ता बहुत सजग हैं। गिनती में किसी तरह की गड़बड़ी नहीं कर सकें।

डोटासरा ने कहा- हमने ईवीएम के वोओं का फार्म 17 से मिलान करने को कहा है। फार्म 17 में वोटिंग शुरू होने से लेकर वोटिंग खत्म होने का टाइम, उस दौरान पड़े वोट का ब्यौरा होता है। फार्म 17 के डेटा का ईवीएम से मिलान करें। हमारे कई उम्मीदवारों ने तो ईवीएम स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर पहरा तक बैठाया है। कोटा, सीकर सहित तीन चार जगह उम्मीदवारों ने पहरा भी बैठाया है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment
Back to top button