डॉ किरोड़ी मीणा अलवर, खैरथल-तिजारा के प्रभारी मंत्री: पहले सरिस्का के अवैध होटल व वन भूमि पर अतिक्रमण का मुद्दा उठा चुके – Alwar Headlines Today News

कृषि मंत्री डॉ किरोड़ी लाल मीणा।

प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के 6 माह बाद सरकार ने प्रभारी मंत्री लगा दिए हैं। अलवर व खैरथल तिजारा दोनों जिलों का प्रभारी मंत्री डॉ किरोड़ी लाल मीणा को लगाया गया है। अब इन दोनों जिलों के विकास का जिम्मा और अधिकारियों से मॉनिटरिंग करना उनकी जिम्मेदारी र

.

विपक्ष में रहते हुए अवैध होटल व वन भूमि पर अतिक्रमण का मुद्दा उठाया

डॉ किरोड़ी ने पिछली कांग्रेस सरकार में विपक्ष में रहते हुए अलवर के सरिस्का के अंदर व बाहर अवैध रूप से बने होटल और होटलों का वन भूमि पर कब्जे का मामला प्रमुखता से उठाया था। उस समय डॉ किरोड़ी ने कहा था कि सरिस्का के आसपास व अंदर कई बड़े होटलों ने वन भूमि पर कब्जा कर रखा है। जिसके कागजात लेकर अलवर आए थे। अब डॉ किरोड़ी चाहेंगे तो अवैध रूप से कब्जे वाले होटलों से जमीन मुक्त करा सकेंगे।

राज्यपाल की अनुमति से प्रभारी मंत्री लगाए गए।

राज्यपाल की अनुमति से प्रभारी मंत्री लगाए गए।

यूआईटी व बीड़ा के काम पर रहेगी नजर

जानकारों का कहना है कि डॉ किरोड़ी UIT व बीडा के कामकाज को बारीकी से समझते हैं। अब वे इन दोनों बड़ी संस्थाओं के विकास के कामों की समीक्षा कर सकेंगे। पहले भी अलवर यूआईटी के मामलों में अपनी बात रखते रहे हैं। बीजेपी के कार्यकर्ता जितेंद्र मीना ने कहा कि डॉ किरोड़ी आमजन के मुद्दों को उठाने में पीछे नहीं रहते हैं। अब अलवर के विकास के काम तेजी से हो सकेंगे। हर महकमें से जुड़े कामकाजों पर उनकी अच्दी समझ है। उनका लंबा राजनीतिक अनुभव अलवर के विकास के काम आ सकेगा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment
Back to top button