डॉक्टर्स बोले, संगीत से हो सकता है स्वास्थ्य बेहतर: दिल और दांतों के विशेषज्ञों ने दिए अहम सुझाव, संगीत सुनने के लिए किया प्रेरित – Jaipur Headlines Today News
जवाहर सर्किल स्थित इटरनल हॉस्पिटल के सभागार में म्यूजिक द जर्नी टू योर स्माइल टॉक शो का आयोजन किया गया।
जवाहर सर्किल स्थित इटरनल हॉस्पिटल के सभागार में म्यूजिक द जर्नी टू योर स्माइल टॉक शो का आयोजन किया गया। सृजन द स्पार्क संस्था के सदस्यों के लिए हेल्दी स्माइल्स ग्रुप की ओर से यह टॉक शो आयोजित हुआ। इस टॉक शो के दौरान जाने माने हार्ट स्पेशलिस्ट डॉ जिते
.
इसके साथ ही संगीत का हमारे स्वास्थ्य पर क्या प्रभाव पड़ता है, इसके बारे में भी बताया।
इस दौरान दोनों गायक कलाकारों ने सेशन में कुछ खूबसूरत नगमें भी सुनाए। उन्होंने संगीत के जरिए जीवन पर पड़ने वाले प्रभाव को भी बयां किया। कार्यक्रम में राजेश नवलखा अध्यक्ष सृजन द स्पार्क जयपुर, राजीव बांगड़ , राजीव नागौरी के अतिरिक्त मंजू शर्मा डायरेक्टर इटरनल हॉस्पिटल ने भी शिरकत की। कार्यक्रम का संचालन ऋतु आचार्य ने किया । कार्यक्रम के सफल आयोजन में इटरनल हॉस्पिटल के नितेश तिवारी एवं विक्रांत शर्मा ने अहम भूमिका निभाई ।
कार्यक्रम के दौरान सृजन द स्पार्क के मेम्बर्स मौजूद रहे।
इस टॉक शो के दौरान जाने माने हार्ट स्पेशलिस्ट डॉ जितेंद्र सिंह मक्कर और वरिष्ठ दंत रोग विशेषज्ञ एवं गायक कलाकार डॉ समीर शर्मा रूबरू हुए।