डीग राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना: राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा से जुड़े सभी लोगों को 30 जून तक करानी होगी ई-केवाईसी – Deeg Headlines Today News

डीग राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत यदि आपको निशुल्क राशन का गेंहूू लेना है तो अब आपको ई के वाई सी करानी होगी। डीग जिले में 1 लाख 53 हजार 470 राशनकार्ड बने हुए हैं, जिनमें 7 लाख 14 हजार 894 सदस्यों की ई के वाई सी होनी हैं। जिनका अब राशन की द
.
इसके बाद ही आगामी माह की राशन सामग्री का वितरण होगा। योजना के तहत किसी भी तरह के अपात्र व्यक्ति (मृतक, शादी, अन्यत्र निवास) के फर्जीवाड़े को रोकने के लिए ये नई व्यवस्था लागू की गई है। जिला रसद अधिकारी रामचंद्र सहरावत के अनुसार विशिष्ट शासन सचिव एवं अतिरिक्त खाद्य आयुक्त के आदेशानुसार डीग जिले के समस्त उचित मूल्य दुकानदारों के माध्यम से उसके कार्यक्षेत्र में उपलब्ध खाद्य सुरक्षा राशन कार्डों के प्रत्येक सदस्य की ई के वाई सी पोस मशीन के माध्यम से सदस्य के आधार एवं पोस मशीन पर अगूंठा लगवाकर सम्पादित करायी जानी है।
इसके लिये उचित मूल्य दुकानदारों को प्रदत्त पोस मशीन में आवश्यक प्रावधान उपलब्ध करा दिया गया है। चूंकि यह कार्यवाही सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की अनुपालना में की जानी है। अतः प्रत्येक कार्ड पर वितरण से पूर्व प्रत्येक सदस्य की ई-केवाईसी किया जाना आवश्यक है । इस कार्य के 30 जून 2024 अन्तिम समय सीमा रहेगी ।
इस लिए खाद्य सुरक्षा का लाभ प्राप्त कर रहे समस्त उपभोक्ता अपने राशन कार्ड में दर्ज प्रत्येक सदस्य की ई-केवाईसी उचित मूल्य दुकान पर जाकर पोस मशीन पर अंगूठा लगाकर 30 जून 2024 से पूर्व आवश्यक रुप से पूर्ण करना सुनिश्चित करायें जिससे खाद्य सुरक्षा गेहूं के वितरण में समस्या न आये और खाद्य सुरक्षा गेहूं सुचारू रूप से उपभोक्ताओं को प्रदान किया जा सके।