डीग जिला पुलिस ने पकड़े 12 साइबर ठग: आरोपियों से 18 मोबाइल, थार और ट्रैक्टर जब्त, 5-5 हजार 3 इनामी भी आये गिरफ्त में – Bharatpur Headlines Today News

सीकरी थाना पुलिस ने पकड़े 5 साइबर ठग।
डीग जिला पुलिस ने गुरुवार को साइबर ठगों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। सीकरी थाना पुलिस ने 5 साइबर ठगों से 11 मोबाइल, 40 हजार रुपये, 1 थार गाड़ी और 1 ट्रैक्टर को जब्त किया है। वहीं गोपालगढ़ थाना पुलिस ने 5-5 हजार के 3 इनामी साइबर ठगों को गिरफ्
.
सीकरी थाना की कार्रवाई
थाना अधिकारी मुकेश कुमार ने बताया की, साइबर ठगी के कुछ मामले ऑनलाइन दर्ज हुए थे। साइबर ठगों की लोकेशन गांव जटटवास और कोहारी के बीच आ रही थी। पुलिस की टीम लोकेशन पर पहुंची तो, वहां एक ट्रैक्टर और थार गाड़ी खड़ी मिले। जिनमें 5 से 6 लड़के बैठे हुए थे। जिन्हें पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम जैद उर्फ़ भूरा, रजाक, निवासी कोलरी थाना सीकरी, शौक़ीन उर्फ़ भिंडी, शाहिद निवासी उड़की दल्ला थाना सीकरी, साजिद निवासी उड़की मोहमदा होना बताया। तलाशी के दौरान आरोपियों से 11 मोबाइल मिले। जिनसे वह ठगी करते थे। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर मोबाइल, ट्रैक्टर और थार गाड़ी को जब्त कर लिया है।

गोपालगढ़ पुलिस ने 3 साइबर ठग किए गिरफ्तार।
गोपालगढ़ थाने की कार्रवाई
गोपालगढ़ थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 5-5 हजार के 3 इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपियों के नाम जुनैद, हाबिल, सलमान निवासी रायबका थाना गोपालगढ़ है। आरोपी कई दिनों से फरार चल रहे थे। जिस पर पुलिस ने 5-5 हजार का इनाम घोषित किया था।

पहाड़ी पुलिस ने 4 साइबर ठग किए गिरफ्तार।
पहाड़ी थाना पुलिस की कार्रवाई
पहाड़ी थाना पुलिस को सूचना मिली थी की, चार ठग पहाड़ी इलाके में घूम रहे हैं। जिनके पास मोबाइल हैं जिनसे वह साइबर ठगी करते हैं। पुलिस की टीम तुरंत मुखबिर के बताई जगह पर पहुंची। जिसके बाद घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ा गया। आरोपियों ने अपना नाम सैकुल, सकीब, आलिम, मुजीम निवासी भौंरी थाना पहाड़ी होना बताया।