डीग कोतवाली थाने का मामला: बहू ने सास, ससुर, ननद को मारपीट कर घर से निकाला, उनके ही खिलाफ शिकायत दर्ज कराई – Deeg Headlines Today News
डीग कोतवाली थाने में बहू ने अपने सास ससुर ननद सहित अन्य परिवार जनों के विरुद्ध मारपीट करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी। लेकिन बहू की जांच में शिकायत झूठी मिली। उल्टा बहू ही परिवार के लोगों के साथ मारपीट कर पीड़ित कर जमीन में हिस्सेदारी लेने
.
महिला सुरक्षा सलाह की काउंसलर विनीता पचौरी तथा प्रियंका ने बताया कि डीग के मसानी मोहल्ला की उर्मिला ने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि ननद बबली, नंददेऊ ब्रजमोहन, ससुर महाराज सिंह, सास निहाल देवी तथा उनकी छोटी ननंद शालू उर्मिला तथा उसके पति रेवती प्रसाद मारपीट करते हैं। दोनों पक्षों को बुलाया तो उर्मिला की रिपोर्ट झूठी साबित हुई।