डीएपी खाद न मिलने परेशान किसान: भारतीय किसान संघ ने एसडीएम को कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन, जल्द समाधान की मांग – jhalawar Headlines Today News

डीएपी की मांग को लेकर किसान संघ ने कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन।
खरीब की फसल बुवाई का समय है, क्षेत्र में पर्याप्त मात्रा में डीएपी खाद मौजूद नहीं होने से किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। समस्या को लेकर भारतीय किसान संघ ने गुरुवार को गंगधार एसडीएम कार्यालय में प्रदर्शन किया और जिला कलेक्टर के नाम ज्ञाप
.
भारतीय किसान संघ ने एसडीएम को ज्ञापन में बताया की खरीफ की फसल बुवाई का समय है। क्षेत्र में डीएपी खाद पर्याप्त मात्रा में नहीं होने के कारण किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा। किसानों की समस्या को देखते हुए डीएपी खाद उपलब्ध करवाए और आने वाले समय में यूरिया खाद की समस्या नहीं आए, इसके लिए भवानीमंडी में रेंक प्वाइंट बनाया जाए। प्रत्येक ग्राम सेवा सहकारी समिति पर भी यूरिया पहुंचाया जाए ताकि क्षेत्र के किसानों को सुविधा मिले।
ज्ञापन देते समय भारतीय किसान संघ के कमल सिंह, विक्रम सिंह, ईश्वर सेन ,श्याम सिंह एवं कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद रहे। आपको बता दें कि खाद की पर्याप्त मात्रा जिले में नहीं पहुंचने के कारण यहां पूर्व में भी खाद की कालाबाजारी के मामले सामने आए थे, जबकि पुलिस सुरक्षा में भी खाद बांटने जैसे मामले हो चुके हैं।