डिग्गी में डूबने से भाई-बहन की मौत: बिग्गा गांव में डिग्गी के पास खेल रहे थे भाई-बहन, पैर फिसलने से गिरने की आशंका – Bikaner Headlines Today News

श्रीडूंगरगढ़ के बिग्गा गांव के पास डिग्गी में डूबने से दो भाई-बहन की मौत हो गई। दोनों बच्चे डिग्गी के पास खेल रहे थे और बाद में दोनों की लाश ही तैरती मिली। दोनों के शव फिलहाल श्रीडूंगरगढ़ मोर्चरी पहुंचाए गए हैं। घटना के बाद बिग्गा गांव में सनसनी फैल गई

.

बिग्गा गांव की रोही में बालाराम तावणियां के खेत में डिग्गी है। इस खेत में काश्तकार मोटाराम नैण काश्त कर रहा है। इंदपालसर गुसाईंसर निवासी मोटाराम का एक बेटा 13 वर्षीय गोपीराम व एक बेटी 11 वर्षीय सुमन यहां खेल रहे थे। अचानक दोनों कैसे डिग्गी में गिरे? इस बारे में स्थिति स्पष्ट नहीं हुई है। माना जा रहा है कि एक पहले गिर गया, बचाने के लिए दूसरा गया तो वो भी डूब गया। गांव के सरपंच जसवीर सारण सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए है। ग्रामीणों के सहयोग से दोनों बच्चों का शव बाहर निकाला गया। बच्चों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। बेनीसर से तैराक नंदू सिद्ध और राघव पारीक ने बिग्गा पहुंच कर आपणो गांव सेवा समिति के सेवादारों के साथ मिलकर शव को बाहर निकाला जा रहा है।

तिरपाल से स्लिप हुए

दरअसल, डिग्गी बनाते समय उसमें पानी रोकने के लिए तिरपाल लगाया जाता हे। इसी तिरपाल का कुछ हिस्सा डिग्गी से बाहर रहता है। आमतौर पर लोग इसी तिरपाल से फिसलकर डिग्गी के अंदर जा गिरते हैं। बाहर निकलने की कोशिश भी तिरपाल के कारण ही विफल होती है। डूबने वाला कितनी भी कोशिश कर लें, बाहर नहीं निकल पाता।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment
Back to top button