ठाकुरजी मंदिर का 2 दिवसीय वार्षिक महोत्सव सम्पन्न: भजन संध्या का हुआ आयोजन, मंदिर शिखर पर चढाई ध्वजा – Jalore Headlines Today News

जालोर शहर में ठाकुरजी मंदिर का 31वां दो दिवसीय वार्षिक महोत्सव सम्पन्न हुआ। माली समाज पांच पट्टी सेवा संस्थान के अध्यक्ष जेठाराम गहलोत के नेतृत्व में कार्यक्रम सम्पन्न हुए। गुरुवार को सुबह 9 बजे मंदिर शिखर पर मोडाराम पुत्र सवाराम सुन्देशा परिवार की ओ
.

भैरूनाथ अखाड़े के महंत पीर गंगानाथ महाराज के आने पर स्वागत करते समाज के लाेग।
आयोजन समिति के सुरेश सोलंकी ने बताया- सेवा संस्थान के द्वारा माली समाज ठाकुर द्वारा मंदिर का दो दिवसीय 31 वां वार्षिक महोत्सव मंदिर प्रांगण व वागेश्वर महादेव मंदिर में मनाया गया। सुबह मंदिर शिखर अमर ध्वजा चढाई गई। इसमें वार्षिक महोत्सव में सहयोग करने वाले लाभार्थियों व कार्यकर्ताओं का बहुमान किया गया। जिसके बाद महाप्रसादी का आयोजन हुआ। माली समाज के लोगों सब्जीमंडी व अपने प्रतिष्ठान बंद रख कर महोत्सव में भाग लिया।

रात्रि में भजन संध्या में मौजूद माली समाज लोग
ठाकुरजी के नाम भजन संध्या का किया आयोजन
गुरुवार रात को एक शाम ठाकुरजी के नाम भजन संध्या का आयोजन किया गया। इसमें भजन गायक जोग भारती के द्वारा गुरू महिमा, संत लिखमी दास महाराज का जीवन वर्णन सहित कई एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुतियां दी। इस पर देर रात तक श्रद्धालु झूमते नजर आए। साथ ही दो दिन महायज्ञ का आयोजन किया। जिसमें मंदिर परिसर में लाभार्थी परिवार द्वारा यज्ञ में आहूति दी गईं।
इस दौरान माली समाज ठाकुर द्वारा पांच पट्टी सेवा संस्थान के उपाध्यक्ष महावीर सोहनमल परमार, सयोजक विध सहलाकार सुरेश सोलंकी, पीराराम सुन्देशा, चम्पालाल, अशोक, अम्बालाल सांखला, मोहनलाल कच्छवाह, माली समाज छात्रावास सेवा संस्थान के अध्यक्ष तेजाराम सोलंकी, सुरेश सोलंकी, सुरेश सुन्देशा, नारायणलाल, महेन्द्र गहलोत व हुकमीचंद सहित कई लोग मौजूद रहे।