ठंडी हवाओं से मौसम खुशनुमा: गर्मी और उमस से मिली राहत , सुबह से बादलों की लुकाछिपी जारी – Bhilwara Headlines Today News
बुधवार सुबह से बादलों की लुकाछिपी जारी
भीलवाड़ा में बुधवार को मौसम खुशनुमा है । आज सुबह से बादल बादलों की लुका छुपी जारी है और गर्मी से बड़ी राहत है । ठंडी हवाओं के चलने से धूप की तपन कम है । मंगलवार को एक घंटे के करीब हुई बारिश के बाद मौसम में ठंडक है और लोगों को काफी राहत मिल रही है। मौ
.
भीलवाड़ा सहित पूरे राजस्थान में वेस्टर्न डिस्टरबेंस के एक्टिव होने का असर नजर आ रहा है । भीलवाड़ा और आसपास के क्षेत्र में सोमवार और मंगलवार को तेज अंधड़ और जमकर बरसात ने लोगों को बड़ी राहत दी है । कल हुई बरसात का असर आज बुधवार को भी देखा गया ।सुबह से ठंडी हवाओं का दौर जारी है और आसमान में बादलों की आवाजाही लगी है । मौसम में बदलाव से लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है तो पारा में भी लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है ।
मंगलवार को पारा अधिकतम पर 38 डिग्री और न्यूनतम 30 डिग्री के आसपास रहा । आज भी पारा कम रहने का अनुमान है । मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में तापमान में और अधिक गिरावट आएगी । मौसम में ठंडी हवाओं का असर देखा जाएगा वहीं कुछ स्थानों पर तेज बरसात और आंधी चलने की भी संभावना है ।