ट्रैक्टर के नीचे दबने से चालक की मौत: साथी घायल, ट्रैक्टर की सर्विस करवाकर ले जा रहा था गांव, अनियंत्रित होकर पलटा – Tonk Headlines Today News

टोडारायसिंह कस्बे से करीब पांच किमी दूर रतवाई चौराहे से आगे शनिवार को ट्रैक्टर पलटने से उसके नीचे दबने से चालक की मौत हो गई। वहीं, उसके साथ ट्रैक्टर पर बैठे एक अन्य युवक के मामूली चोटें आई हैं। उसका प्राथमिक उपचार करवाया गया है। मृतक के शव का पोस्टमा
.
उमराव (गौरू) मोग्या (22) पुत्र रमेश मोग्या निवासी ग्राम घारेड़ा शनिवार शाम करीब 4 बजे टोडारायसिंह में एक वर्कशाप पर ट्रैक्टर की सर्विस करवा कर अपने गांव जा रहा था। करीब चार बजे वह रतवाई चौराहे से आगे ट्रैक्टर बेकाबू होकर पलट गया। जिससे चालक उमराव ट्रैक्टर के नीच दब गया। जबकि एक अन्य व्यक्ति दूर जाकर गिरा। बाद में राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस और एम्बुलेंस को दी। मौके पर पहुंची एम्बुलेंस ने दोनों को टोडारायसिंह के अस्पताल ले गई। जहां पर डॉक्टर ने उमराव को मृत घोषित कर दिया। वहीं, दूसरे व्यक्ति को प्राथमिक उपचार कर छुट्टी दे दी।
मृतक के दो बेटे है
उमराव खेती बाड़ी का कार्य करता था। उसके दो भाई व चार बहने हैं। मृतक छोटा था। मृतक के पत्नी व दो पुत्र है। अस्पताल में पहुंचे परिजनों को रो-रो कर बुरा हाल था।