ट्रेन के एसी कोच में सफर कर रहा था ये कुत्ता, तस्वीरें हुई वायरल, उसका काम जान लोगों ने किया सलाम!

Headlines Today News,

कम लोग जानते हैं कि कुत्ते भी इंसानों की तरह सरकारी नौकरी करते हैं. भारतीय सेना के बहादुर सैनिकों साथ ही हमें सेना के कुत्तों की भी समर्पित भूमिका होती है. हाल ही में सोशल मीडिया पर ट्रेन के फर्स्ट क्लास एसी में एक कुत्ते के सफर करने की तस्वीरें वायरल होते देर ना लगी. 22 आर्मी डॉग यूनिट के मेरू नाम के एक 9 वर्षीय ट्रैकर कुत्ते ने मेरठ में रिमाउंट एंड वेटरनरी कॉर्प्स, आरवीसी सेंटर में डॉग्स रिटायरमेंट होम का सफर किया.

भारतीय सेना के ये कुत्ते विस्फोटक खोजने से लेकर दुश्मनों पर नजर रखने तक, कई ऑपरेशनों में अहम भूमिका निभाते हैं. जब वे रटायर होते हैं, तो आमतौर पर उनके संचालक उन्हें गोद ले लेते हैं, जबकि कुछ विशेष रिटायर होम्स में चले जाते हैं.

मेरठ में रिटायरमेंट होम तक उसकी आखिरी ड्यूटी के बाद के सफर ने सोशल मीडिया पर कई लोगों का दिल जीत लिया है. यह सब रक्षा मंत्रालय के हालिया फैसला से संभव हुआ, जिससे रिटायर हुए कुत्तों को अपने संचालकों के साथ आराम से यात्रा करने की अनुमति मिल गई. वायरल पोस्ट ने कई दिलों को छू लिया है.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment
Back to top button