ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत: सुबह बिना बताए घर से निकला था, सोशल मीडिया से परिजनों को मिली सूचना – Bundi Headlines Today News

लाखेरी रेलवे स्टेशन के पास युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई।
बूंदी के लाखेरी रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार को एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक बिना बताए सुबह घर से निकला था। परिजन उसकी तलाश कर रहे थे, इसी बीच सोशल मीडिया पर ट्रेन की चपेट में आने की जानकारी मिली थी। लाखेरी पुलिस ने शव का पोस्ट
.
लाखेरी एसएचओ सुभाष शर्मा ने बताया कि सुबह साढे़ 6 बजे ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत होने की सूचना मिली थी। लाखेरी इंदरगढ़ रेलवे स्टेशन के बीच नाडी भावपुरा गांव के पास युवक का शव रेलवे ट्रैक के पास पड़ा हुआ था। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को लाखेरी अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया।
युवक की पहचान रमेश कुमार (40) पुत्र सीताराम गुजर निवासी गांधीपुरा लाखेरी के रूप में हुई। मृतक के पुत्र दिलकश ने बताया कि उसके पिता रात को परिजनों के साथ सोए थे। सुबह घर वाले उठे तो वे लापता मिले। बाद में सोशल मीडिया पर ट्रेन की चपेट में आने से उनकी मौत होने की बात पता चली। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द किया है। वहीं, घटना की जांच कर रही है।
कंटेट – ओमपाल सिंह