ट्रेन की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत: लाखेरी रेलवे स्टेशन की घटना, कोटा जीआरपी करेगी हादसे की जांच – Bundi Headlines Today News
बूंदी के लाखेरी रेलवे स्टेशन पर सोमवार शाम सात बजे एक बुजुर्ग की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई।
बूंदी के लाखेरी रेलवे स्टेशन पर सोमवार शाम सात बजे एक बुजुर्ग की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। बुजुर्ग के शरीर के दो टुकडे़ हो गए। हादसा उस समय हुआ जब ट्रेन रवाना होने वाली थी। इसी समय गार्ड के डिब्बे के आगे बुजुर्ग चपेट में आ गया। हादसे की जान
.
लाखेरी रेलवे स्टेशन पर शाम सात बजे करीब रेलवे स्टेशन क्षेत्र का निवासी भैरू लाल (55) पुत्र शंकर लाल बैरवा अचानक ट्रेन की चपेट में आ गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। कोटा से चलकर हनुमानगढ़ जा रही ट्रेन लाखेरी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म तीन पर आई थी। ट्रेन ठहराव के बाद रवाना होने लगी तभी ट्रेन के गार्ड की बोगी के आगे बुजुर्ग अचानक ट्रेन की चपेट में आ गया।
आरपीएफ हेड कॉन्स्टेबल जदबिर सिंह ने बताया- अचानक हुए इस हादसे के बाद ट्रेन के निकलने पर शव को पटरी से हटाया है। मामले की जांच कोटा जीआरपी करेगी। मृतक बुजुर्ग रेलवे स्टेशन के करीब की बस्ती में रहता है। बुजुर्ग प्लेटफार्म नंबर दो की तरफ से ट्रेन की चपेट मे आया है। इसके चलते मामला संदिग्ध लग रहा है। ऐसे मे घटना की जांच के बाद ही वस्तु स्थिति का पता लग पाएगा।
कंटेंट: ओमपाल सिंह