ट्रेन की चपेट में आने से एक की मौत: माध्यमिक शिक्षा अजमेर में संयुक्त निदेशक के पद पर पोस्टेड था मृतक, बीमार चल रहा था – Dausa Headlines Today News
दौसा जिला मुख्यालय पर ट्रेन की चपेट में आने से एक जने की मौत हो गई।
दौसा जिला मुख्यालय पर बुधवार को ट्रेन की चपेट में आने से एक जने की मौत हो गई। घटनाक्रम कोतवाली थाना क्षेत्र में लालसोट आरओबी पुलिया के पास का है। इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहचान के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।
.
वहीं घर पर बिना बताए लापता हुए पिता की गुमशुदगी दर्ज करवाने कोतवाली थाने पहुंचे बेटे को ट्रेन की चपेट में आने से एक जने की मौत की सूचना मिली। इसके बाद परिजनों ने अस्पताल पहुंचकर शव की पहचान की।
मृतक की पहचान गुप्तेश्वर रोड निवासी राजेन्द्र शर्मा के रूप में हुई। वह माध्यमिक शिक्षा विभाग अजमेर में संयुक्त निदेशक के पद पर पोस्टेड थे। बताया जा रहा है कि वे पिछले दिनों से बीमार चल रहे थे। पुलिस ने पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया।